वैसे स्पोर्ट्स और ग्लैमर का याराना ज्यादा पुराना नहीं है. समाज में ऐसे काफी कपल्स रहे हैं जिनमें पार्टनर्स अलग-अलग फील्ड से तालुक रखते हैं और क्रिकेट और बॉलीवुड की दोस्ती का तो इस मामले में कोई जवाब नहीं है. मगर अब सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि दूसरे स्पोर्ट्स के प्लेयर्स के भी बॉलीवुड से लव कनेक्शन सामने आ जा रहे हैं.

पिछले काफी समय से यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि लेएंडर पेस और किम शर्मा के बीच अफेयर चल रहा है. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ काफी फोटोज शेयर किया हैं और अब तो दोनों को पब्लिक में साथ देखा जाने लगा है।

सार्वजनिक तौर पर देखे गए किम और लिएंडर

रिपोर्ट्स की बात मानी जाए तो कुछ दिन पहले ही एक रात को लिएंडर और किम ने जुहू के सोहो हाउस में एक-दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था. दोनों इस दौरान काफी क्लोज नजर आए थे. दोनों साथ में आए भी थे और साथ में वापस भी गए थे. कपल का लुक भी काफी डैशिंग था. किम शर्मा हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थी और दोनों ने साथ में एक-दूसरे का हाथ भी थामा हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kimi Sharma (@kimsharmaofficial)

रिया पिल्लई से की थी लिएंडर ने शादी

दोनों का प्यार अभी ताजा ही है और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि लिएंडर और किम साथ में शादी भी रचा सकते हैं. मगर लिएंडर अभी रिया पिल्लई संग हुई शादी को कानूनी तौर से खत्म नहीं कर पाए हैं और उसको लेकर कुछ फॉर्मेलिटीज बची हुई हैं. इसके अलावा किम की बात की जाय तो उनके द्वारा 4 साल तक युवराज सिंह को डेट किया गया था. हर्षवर्धन राणे भी उनके पिछले बॉयफ्रेंड रह चुके है।

मोहब्बतें फिल्म में देखा गया था किम शर्मा को

किम शर्मा द्वारा बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत सन 2000 की गई आई थी. उनको फिल्म मोहब्बतें में जुगल हंसराज संग रोमांस करते हुए देखा गया था. इसके अलावा उनको लेडीज ट्रेलर, तुमसे अच्छा कौन है, फिदा, कुड़ियों का है जमाना और मनी है तो हनी है जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और दूसरी तरफ लिएंडर पेस की बात की जाय तो वे भारत के मशहूर टेनिस प्लेयर हैं और 48 साल की उम्र में भी स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.