बॉलीवुड के बादशाह माने जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान को भी किसी परिचय की आश्यकता नहीं है और आज दुनिया भर में इनके चाहने वालो की संख्या करोड़ों में मौजूद है|शाहरुख़ का जन्म 1955 को 2 नवंबर की तारीख को हुआ था और उनके द्वारा 90 के दशक में उनके फिल्मी करियर की शुरुआत की गई थी.
जिसके बाद से लेकर आज तक उन्होंने काफी सारी दौलत और शोहरत को हासिल किया है। यही कारण है कि शाहरुख खान का पूरा परिवार हमेशा लाइमलाइट में नजर आता रहता है। पर हम आज के पोस्ट में शाहरुख़ के बारे में नही बल्कि उनके परिवार के एक खास सदस्य के बारे में बात करने जा रहे हैं|
अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको शाहरुख खान की बहन शहनाज़ लालरुख खान के बारे में बताने जा रहे है जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा|
बता दें कि शाहरुख खान के पिता काफी पहले ही इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे और पिता का साया सिर से हट जाने के कुछ समय बाद ही शाहरुख खान की मां ने भी उनका साथ छोड़ दिया था| बता दे शाहरुख खान के माता पिता दोनों को ही कैंसर की बीमारी थी और शाहरुख खान की बहन भी माता पिता के देहावसान का दुख नहीं झेल पाई थी और वह भी बहुत ज्यादा डिप्रेशन का शिकार हो गई थी|
अभिनेता शाहरुख खान की बहन शहनाज उन्हीं के साथ उनके घर में ही रह रही हैं| हालांकि अब शाहरुख खान की बहन की मानसिक हालत में काफी ज्यादा सुधार आ चुका है पर अब भी वह खुद को कैमरे से दूर ही रखना पसंद करती हैं| वही अगर असल जिंदगी की बात की जाय तो गौरी छिब्बर पर अपने कॉलेज के दिनों में ही शाहरुख खान को प्यार हो गया था| पर शाहरुख खान एक मुस्लिम थे इसलिए पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले गौरी के भाई को यह रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था|
हालांकि वक्त के साथ ही शाहरुख खान और गौरी का प्यार आखिरकार जीत गया था और फिर साल 1991 की 25 अक्टूबर की तारीख को यह दोनों ने शादी रचा ली थी| और अभी तक यह दोनों कुल 3 बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं ।