क्या आपको पता हैं कि कैसे भारत के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हर मिनट इतना सारा पैसा कमा लेते है।

अभी हाल में हुरुन ग्‍लोबल के द्वारा एक लिस्ट जारी की गई थी जिसके अनुसार मुकेश अंबानी रि‍च लि‍स्‍ट में 45 बि‍लि‍यन डॉलर (करीब 2.92 लाख करोड़ रुपए) की संपत्‍ति‍ के साथ सबसे अमीर भारतीय हो गए है और उनका नाम भी दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

आपको जानकर हैरान हो जाएंगे कि मुकेश अंबानी हर मिनट लगभग 2.35 लाख रुपए की कमाई करते हैं जो एक भारतीय की औसत सालाना कमाई से कई ज्यादा है।

इस तरह हर मिनट है इतनी कमाई…

आंकड़ों के अनुसार FY16 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कुल 27,630 करोड़ रूपए की कमाई की थी। कंपनी के प्रमोटर मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी कुल 44.7% की है। इस हिसाब से अंबानी का हिस्सा 12,351 करोड रूपए का हो जाता है।

लगभग हर महीने का हिसाब निकाले जाए तो यह कमाई 1029 करोड़ रुपए की हो जाती है और यह कमाई एक हफ्ते में औसतन 257 करोड़, एक दिन में 34 करोड़ रुपए हो जाती है। जबकि एक घंटे की उनकी कमाई 1.4 करोड़ रूपए और एक मिनट में वह 2.35 लाख रूपए कमा लेते है।

बता दें यह गढ़ना FY16 की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स से बनाई गई हैं। खैर हम इस बात का दावा नहीं कर सकते कि अंबानी ठीक इतनी कमाई इतने समय में ही करते है।

जेब में नहीं रखते अब एक भी पैसा

आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि हर मिनट 2.35 लाख रुपए की कमाई करने वाले अंबानी अब अपनी जेब में एक रुपए भी नहीं रखना पसंद करते हैं। एक समिट में मुकेश अंबानी ने इस बात का स्वयं खुलासा किया था वह अपनी जेब में एक भी पैसा नहीं रखते हैं और ना ही क्रेडिट कार्ड रखना पसंद करते है। उनके सभी बिल्स उनके सभी असिसंट द्वारा मैनेज किए जाते थे।

वह कहते हैं कि – ‘पैसा उनके लिए बिल्कुल भी मायने नहीं रखता। पैसा मात्र तो एक संसाधन है। जो कंपनी के लिए एक तरह के जोखिम का ही काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.