कुछ सालों पहले किसी व्यक्ति ने यह कल्पना भी नहीं की होगी कि आने वाले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का कारोबार बहुत ही तेजी से अपनी पकड़ बना लेगा। सबके मन में यही मंशा थी कि इन गाड़ियों को चार्ज करने में बहुत ही परेशानीयों का सामना करना पड़ेगा और ईंधन से चलित गाडियां को तेल भरवा कर कहीं भी दौड़ाया का सकता है।

लेकिन अब देश के लोगों हालात और नज़रिया बहुत ही तेज़ी से बदल रहा है, तेल की कीमतों में इज़ाफ़ा होने के बाद से, सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर भारी सब्सिडी देने की शुरुआत कर दी है, जिसे काफी बड़े बदलाव दिखने लगे है।

इसी सम्बन्ध में पुणे स्थित नेक्सजू मोबिलिटी जो कि एक स्टार्टअप है , के द्वारा ई-साईकल का निर्माण करना शुरू किया गया है। बता दे इस स्टार्टअप को 2015 में अतुल्य मित्तल द्वारा शुरू करा गया था। अतुल्य ने हार्वर्ड बिजनेस से अपनी पढ़आई की हैं।

अतुल्य ने बताया कि जब एक बार एक उनको अपनी ही कंपनी ‘पापा जाॅन इंडिया’ के लिए पिज्जा डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर या साइकिल ढूँढने गए तो वह बाइक उनको कहीं भी नहीं मिली, यह जानकर उन्हें बहुत ही ज्यादा दुख हुआ।

 

इस बात को समझने के बाद अतुल्य ने ई-साइकिल की कंपनी बनाने की सोची ,जो कि लोगों को बहुत ही कम क़ीमत पर ई-साइकिल उपलब्ध करवा सके। उन्होंने आगे चलकर इसी स्टार्टअप पर दांव लगाना ठीक समझा जो कि पिछले एक-दो साल से बहुत ही प्रगति कर रहा है।

बहुत ही बचत के सौदा है ‘इलेक्ट्रिक साइकिल’

अतुल्य ने बताया कि मात्र 10 रूपये की बिजली चार्ज करके ही उनकी साइकिल 150 किलोमीटर और स्कूटर 45 किलोमीटर की दूरी बहुत ही आराम से तय कर सकते है।

साइकिल और बाइक की कीमत भी है बहुत आकर्षक

अतुल्य की कंपनी द्वारा निर्मित यह साइकिल और स्कूटर पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ स्कीम पर आधारित हैं। और यदि इसकी क़ीमत की बात की जाए तो सबसे कम क़ीमत 31, 980 रूपये की बताई जा रही है।

जबकि दूसरी Roadlark साइकिल की क़ीमत 42, 317 की बताई गई है। ये क़ीमत भले की आपको आम साइकिलों के मुकाबले आपको बहुत ही ज़्यादा महंगी लगे पर मेंटेनेंस का ख़र्च और अगर ईंधन का ख़र्च इससे घटा दिया जाए तो यह दूसरे वाहनों से काफ़ी सस्ती पड़ जाती है।

दमदार बैटरी के साथ है पावरफुल मोटर

ये कंपनी महाराष्ट्र के नज़दीक पुणे में ही अपनी इस साइकिल का निर्माण कर रही है। इस साइकिल को आप बिल्कुल स्कूटर या बाइक के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि इस साइकिल में कंपनी द्वारा लगभग 36V, 250 WUB HUB ब्रशलेस DC मोटर दिया गया है, जो कि इसे किसी मोटरसाइकिल के बराबर की ही ताकत देता है। इसके साथ ही बाइक की मोटर को पावर देने के लिए कंपनी द्वारा 36V और 5.2 MAh की भी बैटरी दी गई है ताकि वह जितनी ही साइकिल लंबी दूरी तय कर सके।

नार्मल सॉकेट से होगी चार्ज

कंपनी के मुताबिक यह साइकिल 2.5 वोल्ट से तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसको पूरी तरह चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्ज करने वाले साॅकेट का प्रयोग किया जा सकता है।

चार रंगों के साथ है शानदार डिजाइन

कंपनी ने साइकिल को बनाते हुए ग्राहकों के शौक का भी ध्यान रखा है और यह बाइक चार रंगों में लाल, नीला, सिल्वर और काला में लोगों के पास उपलब्ध है। कंपनी द्वारा साइकिल में आरामदायक फोम के साथ ही साथ एक सीट भी दी गई है। स्पीड को बरकरार रखने के लिए 26 इंच के टायर भी दिए गए है।

कहाँ से खरीद सकते है

कंपनी के अनुसार जो भी इस साइकिल को खरीदने का इच्छुक है वह अपने नजदीकी नेक्सजू डीलरशिप के पास जाकर आसानी से खरीद सकता है, इसके अलावा ही वह कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी आर्डर करवा सकता है। खैर इसके साथ ही कंपनी इस साइकिल को अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए भी ग्राहकों को बेचना शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.