बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) ने अपनी अदाकारी से करोड़ों के दिल जीते हैं। दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वालीं रेखा ने खूब दौलत और शोहरत कमाई। रेखा ना सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं।
70 और 80 के दशक में रेखा हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी बुरे दिन भी देखे हैं। रेखा का कोई प्यार कभी मुकम्मल नहीं हो पाया। तो वहीं रेखा पर ये आरोप भी लगाया गया कि उन्हीं की वजह से उनके पति मुकेश अग्रवाल ने खुदकुशी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने से पहले मुकेश ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें रेखा की भी जिक्र था।
आपको बता दें कि रेखा और बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल ने साल 1990 में शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों के अंदर दोनों के रिश्ते में दूरी आनी शुरू हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से ही लटक कर फांसी लगा ली थी। मुकेश ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा था- ‘मेरी संपत्ति में से रेखा को कुछ नहीं मिलेगा। मैं रेखा के लिए कुछ भी नहीं छोड़ कर जा रहा हूं। वो इतनी सक्षम हैं कि खुद कमा सके। ‘
तलाक और फिर मुकेश अग्रवाल के सुसाइड के बाद रेखा पर ये भी आरोप लगे कि उन्होंने सिर्फ पैसों की वजह से मुकेश अग्रवाल से शादी की थी लेकिन खुद मुकेश अग्रवाल के भाई ने इसका सच बयां किया था। उन्होंने कहा था, रेखा के बारे में जो भी बातें की जा रही हैं, सब झूठी हैं। जो लोग ये समझते थे कि रेखा ने मुकेश के पैसों के लिए उनके शादी की थी.
तो उन्हें बता दूं कि रेखा ने हमसे कभी भी किसी भी चीज की डिमांड नहीं की। हालांकि, मुकेश के मरने के बाद रेखा पर तरह-तरह के इल्ज़ाम लगाए गए थे। यहां तक कि उन्हें ‘वैम्प’ का तमगा भी दे दिया गया था।