बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हिमेश रेशमिया को किसी भी तरह की परिचय की आवश्यकता नहीं है, उन्होंने पिछले दशक में बेहतरीन से बेहतरीन गाने गाकर उस समय की युवाओं को अपनी आवाज की दीवानगी से काबू कर लिया था।
आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया ने अपने करियर में कुल 2 शादियां की हैं, उन्होंने अपनी पहली शादी 21 साल की उम्र में ही कोमल नाम की लड़की से कि थी और उनसे उनका एक बेटा भी हुआ था जिसका नाम स्वयं है।
शादी के 22 साल बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी पहली पत्नी कोमल के साथ 2016 में तलाक ले लिया और अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर के साथ 2018 में शादी कर ली हिमेश रेशमिया और सोनिया कपूर शादी के बाद बहुत ही खूबसूरत जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं और यह दोनों लोग आजकल काफी सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि हिमेश और सोनिया का घर किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है । घर में प्रयुक्त इंटीरियर और हाई क्लास क्वालिटी रूम उनके घर में चार चांद लगा देते हैं आज हम अपने आर्टिकल में हिमेश रेशमिया का घर कितना शानदार है, इसकी जानकारी आपको देने का प्रयास करेंगे:
दो क्लासी लिविंग रूम
हिमेश रेशमिया के घर का इंटीरियर काफी शानदार है और उनके घर में दो आलीशान लिविंग रूम है जिसमें प्रयुक्त कांच की दीवार उनके कमरों की सुंदरता और भी बढ़ा देती है और लिविंग रूम में एक बेहद ही शानदार डाइनिंग रूम भी है।
हिमेश रेशमिया ने अपने लिविंग रूम में सारी दीवारों को कांच का बना कर रखा हुआ है और अपने घर में सफेद और भूरे रंग का सोफ़ा यूज़ किया है जो कि उनके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देता ,है और तो और इसके साथ ही साथ हिमेश रेशमिया ने अपने लिविंग रूम में एक शानदार अलमारी बनाई है जहां पर वह अपने सभी पुरस्कार रखते हैं।
एक पर्सनल होम थिएटर
इसके साथ ही साथ हिमेश रेशमिया ने अपने घर में पर्सनल होम थिएटर भी लगवाया हुआ है जोकि छोटी पार्टियों और गेट टुगेदर के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है।
हिमेश रेशमिया के घर का किचन भी काफी शानदार है किचन के दोनों तरफ हवादार खिड़कियां बनी हुई है, जो खाना बनाते समय किचन को साफ सुथरा रखती हैं।
हिमेश रेशमिया जी का बेडरूम भी किसी आलीशान होटल के कमरे से कम नहीं है उन्होंने अपने पूरे पर रूम में बढ़िया फिनिशिंग करा रखी है और बेडरूम के दीवारों पर हाई क्वालिटी शीशा लगाया हुआ है जोकि बेडरूम की सुंदरता को काफी बढ़ा देता है। इसके अलावा हिमेश रेशमिया ने अपने घर पर एक बेहतरीन आलीशान स्विमिंग पूल भी बनाया हुआ है जहां पर कपल मिलकर दुनिया की खूबसूरती का नजारा लेते हैं।