बॉलीवुड के दबंग खान अपने जबरदस्त स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, वैसे तो भाईजान अपने चाहनेवालों के साथ काफी प्यार से रहते हैं लेकिन एक बार अगर उन्हें गुस्सा आ जाए तो उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। जिसके बाद सामने वाले को एक्टर के गुस्से का कहर झेलना पड़ता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां भाईजान अपने एक फैन पर कुछ इस कदर भड़के कि उसे खूब बुरा-भला कह दिया। इतना ही नहीं, भाईजान ने सेल्फी ले रहे अपने फैन का हाथ भी झटक दिया।
गौरतलब है कि फैंस सलमान की एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में सलमान जहां जाते हैं, उनके चाहने वालों की भीड़ नहीं जमावड़ा लग जाता है। इस बीच एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, जिस पर सलमान उन्हें मना करते हुए दिखाई दिए लेकिन वो नहीं माना और सेल्फी लेने की कोशिश करता रहा। ऐसे में सलमान ने गुस्से में आकर उसके फोन को झटकते हुए वहां से हटने के लिए कहा।
इस पूरे मामले को विरल भयानी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान का एटीट्यूड देखने लायक था। आप भी देखें वीडियो….
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां भाईजान के चाहने वाले उनके एटीट्यूड को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जिनका कहना है कि सलमान को उनके फैन के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था, आखिर वो केवल सेल्फी लेना चाहता था।
सलमान की फिल्में
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म अंतिम में नजर आने वाले हैं। अंतिम में वह एक बार फिर पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने जा रहे हैं। इसके अलावा वो एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 की तीसरी सीरीज में नजर आने वाले हैं।