पिछला हफ्ता पूर्व पॉर्न स्टार रह चुकी मिया खलीफा के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी बुरी खबर लेकर आया है। बता दे मिया ने अब अपने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग से तलाक लेने का फैसला कर लिया है। मिया ने करीब दो साल पहले रॉबर्ट से शादी की थी ।
बुधवार को मिया ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैंस को पति से तलाक लेने की बात की जानकारी दी। मिया ने सोशल मीडिया यह भी लिखा कि उन्होंने रॉबर्ट के साथ मिलकर इस रिश्ता को कायम रखने की काफी ज्यादा कोशिश की लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनीं कि यह रिश्ता अब आगे नहीं चल सकेगा।
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर मिया खलीफा ने साफ तौर पर यह लिखा है कि , ‘हम पूरे भरोसे के साथ आश्वस्त करा सकते है कि हमने इस शादी को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन एक साल तक कोशिश करने के बाद भी आज हम एक-दूसरे से अलग ही हो रहे हैं, यह जानते हुए कि अब हम हमेशा के लिए एक अच्छे दोस्त तो बने ही रहेंगे।
हम हमेशा एक-दूसरे को खूब प्यार और सम्मान देते ही रहेंगे क्योंकि हम यह जानते हैं कि हमारा यह रिश्ता किसी एक घटना की वजह से नहीं, बल्कि यह ऐसे कई मतभेदों पर हुआ जिन्हें हम बदल नहीं सकते थे। इस निर्णय लेने में काफी ज्यादा देर हुई लेकिन हम भी खुश हैं कि हमने अपना पूरा समय लिया है और अपना सब कुछ इस रिश्ते को दिया।’
बता दे, मिया खलीफा ने साल 2014 में ही पोर्न इंडस्ट्री में प्रवेश किया था। पर इसके बाद मिया खैलफा का काफी ज्यादा विरोध किया गया था और उनके परिवार ने भी मिया को खुद से अलग कर दिया था। साल 2016 में मिया ने रिपोर्टर को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सिर्फ 3 महीने काम करके ही पोर्न इंडस्ट्री छोड़ दी थी।
खैर इसके बाद मार्च 2019 में मिया ने स्वीडन के रहने वाले एक महशूर शेफ रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ सगाई कर ली थी। और इसके 2 महीने बाद ही जून 2019 को दोनों ने शादी भी की थी। बता दे, यह रिश्ता मात्र 2 साल के अंदर ही खत्म हो गया है।