कोरोनावायरस की महामारी के कारण 2020 में होने वाले ओलंपिक अब आरंभ हो गए हैं. ओलंपिक खेल सभी प्रतियोगिताओं मैं अग्रणी खेल प्रतियोगिता है. जिसमे हज़ारों एथेलीट कई प्रकार के खेलों में भाग लेते हैं. टोक्यो में 32 वें ओलिंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई शुक्रवार को रंगारंग तरीके से शुरू किया. इन ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से 20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया.
टोक्यो ओलंपिक में पहले दिन भारत को कोई सफलता नहीं मिल सके. लेकिन दूसरे दिन ही भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया. मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर टोक्यो ओलंपिक में भारत का खाता खोलकर इतिहास रच दिया है. मीराबाई ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. वे वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल टेनिस में दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं.
मीराबाई चानू ने भारत के लिए पहला पदक जीतकर
इतिहास रच दिया. इस पदक की जीत से पूरे हिंदुस्तान में खुशी की लहर दौड़ गई है. और सभी लोग मीराबाई को
सफलता के लिए ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. इसके अलावा भी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी जीत की खुशी जाहिर करते हुए मीराबाई चानू को
बधाई दी.
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 24 जुलाई शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में अपना जलवा दिखाया और भारत के लिए पहला पदक हासिल किया . उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता . इसी के साथ मीराबाई भरोत्तोलन में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं. इसके पहले भी मीराबाई चानू ने भारत को कई पदक दिलाएं इस में स्वर्ण पदक रजत पदक दोनों ही शामिल है.
टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने पदक जीतकर भारत के लिए एक अच्छी शुरुआत की है. इसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों के बीच में और ज्यादा उत्साह बढ़ गया. मीराबाई चानू ने ओलंपिक के दूसरे दिन ही भारत को रजत पदक दिला दिया . जीत के बाद चानू सोशल मीडिया पर छा गई .
टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत ने अच्छी शुरुआत की है. उसके खाते में पहले दिन ही मेडल आ गया. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने शनिवार को 49 किग्रा के वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. जीत के बाद चानू सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं.
पहले भी जीत चुकी है कई पदक
मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बेहतर किया है. 26 साल की उम्र में ही स्नैच में 86 किलोग्राम का भार उठाया और क्लीन एंड जर्क में 119 किलोग्राम का भार उठा विश्व रिकॉर्ड बनाया.इस तरह उन्होंने कई पदक हासिल कर भारत का नाम रोशन किया था.