Neha Kakkar shares romantic pictures with husband Rohanpreet Singh

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की सालगिरह पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्तूबर को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई जिसके बाद अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा,

 हमारी पहली वर्षगांठ का जश्न कैसा रहा !!

नेहा ने आगे अपने सभी प्रशंसकों को सालगिरह पर शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया अदा किया…..

उन्होंने लिखा, उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें विशेष महसूस महसूस कराया। आपका आशीर्वाद, पोस्ट, कहानियां, आपके टेक्स्ट मैसेज, कॉल और सभी प्यार ने हमें वास्तव में खुश कर दिया.. ढेर सारा प्यार।

इन तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। नेहा ने  गुलाबी रंग का सलवार-सूट पहना है और रोहनप्रीत डेनिम पर गुलाबी रंग की पगड़ी के साथ दिख रहे हैं।

दोनों ही एक बड़ी नाव पर सवार हैं, जो बेहद शानदार और आलीशान है। नेहा और रोहनप्रीत शाही माहौल में कैंडललाइट डिनर के लिए तस्वीरों में तैयार दिख रहे हैं। गौरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत ने एक साल से अधिक वक्त तक अफेयर के बाद पिछले साल शादी की है।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की इन रोमांटिक तस्वीरों को 12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों की संख्या में कमेंट आ रहे हैं। उनके फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। यूजर्स दोनों की ही जोड़ी को बेहद खूबसूरत बता रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले नेहा ने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ प्री-एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक साझा की थी। उन्होंने एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया था जिसमें दोनों ही मस्ती कर रहे थे। इस वीडियो की शुरुआत में ही नेहा मजाक में रोहनप्रीत के गले पर चाकू रख देती हैं और रोहनप्रीत चौंक पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.