बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगरों में से एक बादशाह को अपने अलग अंदाज के लिए जाना जाता है उन्होंने अपनी गायकी से काफी बड़ा नाम कमाया है और वह गानों में रैप करते हैं जिसके कारण उनको रैपर किंग भी माना जाता है।
बादशाह का वैसे असली नाम आदित्य प्रताप सिंह सिसोदिया हैं और जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में “माफिया मुंडेर” नामक एल्बम में हनी सिंह के साथ की थी।
बादशाह 2012 में हनी सिंह से अलग हो गए थे और उसी साल उन्होंने “कर गई चुल” नामक एक एल्बम रिलीज किया था ,जो काफी हिट साबित हुआ था और इसका प्रयोग बाद में रिलीज हुई फिल्म “कपूर एंड संस” में भी डाला गया था और इसका रीक्रिएट वर्जन भी काफी पॉपुलर रहा था इसके अलावा बादशाह का म्यूजिक “हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया” में भी यूज़ किया गया था, जो कि काफी हिट साबित हुआ था।
बादशाह एक प्रसिद्ध म्यूजिक कंपोजर जिन्होंने अपने टैलेंट से कई बड़े-बड़े कीर्तिमान रचे हैं और इनकी कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय मूल्यों में ₹30 करोड़ हो जाती है। रिपोर्ट के अनुसार वह एनजीओ के चैरिटी फंक्शन में भी गाने गाकर फंड जुटाते हैं।
वैसे तो बादशाह का घर दिल्ली में है और आपको बता दे कि बादशाह के घर की कीमत 5– 7 करोड़ रुपए है और इसके साथ ही साथ बादशाह का कार कलेक्शन भी काफी उम्दा है उनके पास बड़े बड़े ब्रांड जैसे कि बीएमडब्ल्यू 640डी, जीप रैंगलर, मर्सिडीज बेंज GL350, पोर्श केमैन 718 आदि की कार उपलब्ध हैं।