चंदन प्रभाकर को एक बेहद ही अच्छे स्टैंडअप कॉमेडियन है। चंदन प्रभाकर अपनी बेहतरीन टाइमिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर से जाने जाते है जिसकी वजह से लोग इन्हें बहुत एंजॉय करते है। चंदन प्रभाकर ने बहुत से बड़े बड़े टीवी शोज में काम किया है और बहुत से लोगो को हसाया है।

चंदन प्रभाकर कलर्स टीवी के फेमस कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से लोकप्रिय हुए थे। चंदन वर्तमान में सोनी टीवी पर प्रसारित ‘द कपिल शर्मा शो’ में अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं। शो में वह चंदू चायवाला, चड्ढा अंकल और राजू के किरदार निभाते हैं।

इस शो से चंदन न केवल भारत में लोकप्रिय हुए है बल्कि विदेशों में भी उनकी कॉमेडी के चर्चे होने लगे है। और लोग चंदन को काफी पसंद करते है। चंदन की प्रसिद्धि विदेशों में भी बढ़ी है। उन्होंने कई देशों जैसे यूएसए, दुबई, यूके, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में कपिल शर्मा और पूरी टीम के साथ बहुत सारे शो किए है। इसके अलावा चंदन ने एक पंजाबी कॉमेडी शो लाफ्टर दा मास्टर भी बनाया है जो ईटीसी पंजाबी चैनल पर प्रसारित होता था।

चंदन प्रभाकर की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स की माने तो चन्दन प्रभाकर उर्फ चंदू चायवाले की कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ हैं। चंदन की कमाई का मुख्य स्रोत्र एक्टिंग और कॉमेडी हैं। अभिनेता ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड के लिए लगभग 6-7 लाख रूपए चार्ज करते हैं।

चंदन वर्तमान में मुंबई के एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं। इसके आलावा उनके होमटाउन अमृतसर में भी उनका एक घर हैं। चंदन प्रभाकर ने हाल ही में एक लक्जरी कार बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 320डी खरीदी हैं।

चंदन प्रभाकर की निजी जिंदगी

चंदन प्रभाकर का जन्म एक हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े है जो हिंदू मान्यताओं में विश्वास रखते है। चंदन भगवान गणेश को बहुत ज्यादा मानते है। चंदन प्रभाकर की पढ़ाई पंजाब के अमृतसर में हुई। उन्होंने अपनी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर से की है। 12वीं पास करने के बाद चंदन ने हिंदू कॉलेज अमृतसर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया।

चंदन की शादी 2015 में नंदिनी खन्ना से हुई थी। दंपति की एक बेटी भी हैं, जिसका नाम अद्विका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.