कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा को किसी भी तरह के पहचान की आवश्यकता नहीं है। कपिल शर्मा का शो होस्ट से लेकर कॉमेडियन बनने का यह सफर आसान नहीं था, खूब सारी शान और शौकत, सब उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर हासिल की है। वैसे तो हमारे देश में कई कॉमेडियन फेमस हुए हैं लेकिन जितना नाम कपिल शर्मा को मिला है उतना शायद ही किसी और कॉमेडियन को मिला होगा।
कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडियन करियर की शुरुआत कॉमेडी शो में कंटेस्टेंट के रूप में की थी उन्होंने अपने कॉमेडी के दम पर लोगों का खूब मनोरंजन किया और अपने कॉमेडी स्किल के दम पर कॉमेडी शो के होस्ट भी बने , लेकिन कुछ कारणों के कारण कॉमेडी शो बंद हो गया तो कपिल शर्मा के करियर को एक ब्रेक मिला।
कुछ समय बाद कलर्स चैनल में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के साथ कॉमेडी शो तैयार करने की कोशिश की जोकि दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुआ और कपिल शर्मा का कॉमेडी करियर आसमान छूने लगा लेकिन कपिल शर्मा की कलर्स चैनल से ज्यादा दिन तक नहीं बनी और यह कॉमेडी शो भी बंद हो गया ।
पर अब तक कपिल शर्मा को सभी लोग कॉमेडी किंग के नाम से जानने लगे थे, इसके बाद सोनी चैनल ने कपिल शर्मा के साथ एग्रीमेंट किया और कपिल शर्मा शो का टीवी पर प्रसारण करना शुरू कर दिया।
कपिल शर्मा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर एक बहुत बड़ा साम्राज्य बनाया है और आज उनकी कमाई बॉलीवुड के अच्छे-अच्छे एक्टरों से भी कई ज्यादा है।
जानकारों के अनुसार जब कपिल शर्मा ने अपने करियर कि शुरुआत की थी तब उनके पास खुद का घर भी नहीं था और वह किराए के घर में रहते थे लेकिन आज उनके पास आलीशान बंगला है । इसके साथ ही साथ कपिल शर्मा के पास रेंज रोवर और मर्सिडीज जैसी कारें भी मौजूद है।
कपिल शर्मा मुंबई के अंधेरी के सबसे पोश इलाके में एक फ्लैट में रहते है। जिसकी कीमत 15 करोड़ भी ज़्यादा है। कपिल शर्मा कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल जैसे कई शो होस्ट कर चुके है, वे हर एक एपिसोड का 40 से 50 लाख रुपए चार्ज करते है। कपिल शर्मा को टीवी शो का सबसे मंहगा कलाकार माना जाता है।