लता मंगेशकर जी को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन गायिका माना जाती है, जिन्होंने लगभग 7 दशकों तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री केे गानों में अपनी आवाज दी है, लता मंगेशकर जी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी हस्ती है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन संगीत को समर्पित कर दिया उन्होंने अपने पूरे करियर में 25000 से भी ज्यादा रिकॉर्ड गाने गाए। जिसके कारण उन्हें भारत की स्वर कोकिला नाम से भी जाना जाता है ,आज हम अपने आर्टिकल में स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी की संपत्ति के बारे में जिक्र करेंगे:


लता मंगेशकर जी ने अपने जीवन में कड़ी मशक्कत करके कुल ₹368 की संपत्ति अर्जित की है। बता दें कि लता मंगेशकर जी का घर पेडर रोड के प्रभुकुंज भवन में स्तिथ हैं,जो कि दक्षिणी मुंबई का सबसे रिहायशी इलाका माना जाता है।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को गाड़ियों का बहुत शौक है और इसी शौक से प्रेरित होकर उन्होने अपने कार कलेक्शन में एक शेवरले, ब्यूक और एक क्रिसलर गाड़ी मौजूद कर रखी है।

आपको बता दे यश चोपड़ा जी ने लता मंगेशकर को ‘वीर ज़ारा’ फिल्म के सभी गाने के हिट होने पर एक मर्सिडीज कार गिफ्ट में दी थी। फिल्म वीर जारा में प्रीति जिंटा और शाहरुख खान को जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब प्यार और सराहना मिली थी।

भारत रत्न’ का मिला सम्मान

लता मंगेशकर जी को साल 2001 में को ‘भारत रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लता मंगेशकर यह सम्मान पाने के बाद, एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी के बाद यह सम्मान पाने वाली दूसरी महिला गायिका बन गई थी।
इसके अलावा साल 2007 में ‘ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ के पुरस्कार से भी लता मंगेशकर को फ्रांस सरकार द्वारा समानित किया गया था।

ये सम्मान कर चुकी प्राप्त

लता मंगेशकर द्वारा सन 1949 में अपने गाए गए गाने ‘आयेगा आनेवाला’ द्वारा रातों-रात सुपरस्टार बन गई था। इस गाने को संगीत डायरेक्टर खेमचंद प्रकाश द्वारा डायरेक्ट किया गया था।

इसके बाद लता मंगेशकर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने सिंगिंग करियर में एसडी बर्मन, ओपी नय्यर, आरडी बर्मन शंकर जय किशन, नौशाद अली , अमरनाथ, हुसैनलाल- भगतराम जैसे मशहूर म्यूजिशियन के साथ काम करके खूब प्रसिद्धि बटोरी।

बता दे कि भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा लता मंगेशकर जी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, NTR राष्ट्रीय पुरस्कार, ANR राष्ट्रीय पुरस्कार पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, और 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। लता मंगेशकर जी ने अपने सिंगिंग करियर का अंतिम गाना ‘उठा उठा’ गाना गाया था, जोकि मराठी में लिखा गया था और,जोकि काफी हिट साबित हुआ था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.