टीवी इंडस्ट्री के नामी कलाकार और बिग बॉस सीजन-13 के विजेता रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला का देहांत हो चुका है और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। उनकी मात्र 40 साल बताई जा रही है। हार्ट अटैक आने के बाद उनको मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

आज हम अपने आर्टिकल में सिद्धार्थ की कुल दौलत कितनी थी इसकी जानकारी आपको देगे।

टीवी इंडस्ट्री के बहुत ही फेमस एक्टर थे सिद्धार्थ

टीवी इंडस्ट्री में ऐसे बहुत ही कम कलाकार हुए हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी पहली झलक मात्र से ही दर्शकों का अपना दीवाना बना दिया है। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी की दुनिया में बहुत फेमस कलाकार माना जाता था। सिद्धार्थ शुक्ला ने वर्ष 2005 में दुनिया के सबसे बेस्ट मॉडल होने का खिताब भी जीता था।

जानिए कितनी संपत्ति का मालिकना हक था सिद्धार्थ के पास

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला की नेट वर्थ 1.2 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की थी। भारतीय रुपए के अनुसार जो कि 8.80 करोड़ रुपये हो जाती है। सिद्धार्थ शुक्ला की इनकम का सबसे बड़ा स्रोत टीवी सीरियल और बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन अभिनय था।
दान के लिए भी खूब जाने जाते है सिद्धार्थ

सिद्धार्थ शुक्ला चैरिटी के लिए भी काफी फेमस थे। दान कार्यों में सिद्धार्थ खूब भाग लिया करते थेऔर खूब दान भी करते थे। इस नामी अभिनेता ने अपना एक्टिंग पर्दापण 2008 में आए एक शो बाबुल का आंगन छूटे ना द्वारा किया था। इस सीरियल में उनको लीड रोल में देखा गया था।

मुंबई में उनके पास खुद का है घर भी

सिद्धार्थ के पास मुंबई में एक घर है, जहा वह अपने परिवार के साथ रहा करते थे। उनके द्वारा यह घर इसी साल खरीदा गया था। सिद्धार्थ को गाड़ियों का भी काफी शौक था। उनके पास एक बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) समेत हार्ले-डेविडसन फैट बॉब भी खरीदी गई थी।

अभिनेता ने मॉडलिंग से शुरू किया था अपना करियर

बता दे सिद्धार्थ शुक्ला द्वारा मॉडलिंग से ही अपने करियर की शुरुआत की गई थी। वो बहुत ही सिंपल लाइफ जीना पसंद करते थे। बिग बॉस 13 जीतने के बाद उनको काफी शान और शौकत मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.