नोरा फतेहीअपने बोल्ड लुक्स और डांस को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के गाने ‘कुसु कुसु’ के धमाकेदार टीजर के बाद फिल्म का गाना आज रिलीज हो गया है। इस बात की जानकारी खुद नोरा फतेही ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को दी है। गाने में नोरा का डांस एक बार फिर से कहर मचाने वाला है। नोरा के शानदार बेली डांसिंग मूव्स उनके सभी फैंस को पसंद आ रहे हैं।
जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 2 का नया गाना ‘कुसु कुसु’ रिलीज हो गया है। गाने में नोरा फतेही जबदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं, नोरा के डांस मूव्स इतने कातिलाना हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस की दिल के धड़कने तेज हो सकती हैं। ये गाना अब यूट्यूब पर काफी ट्रेंड हो रहा है।
View this post on Instagram
इस गाने में जहरा खान और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को म्यूजिक और लिरिक्स तनिष्क बागची ने लिखे हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि नोरा इससे पहले रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव ज्यते’ के प्रीक्वल में भी आइटम नंबर करती दिखाई दी थी। ‘सत्यमेव जयते’ में नोरा ने ‘दिलबर’ गाने पर ऐसे मूव्स दिखाए थे कि फैंस उन्हें दिलबर गर्ल की कहने लगे हैं।