सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त गोद में एक बच्ची को पकडे हुए हैं. फैन्स इस बात को जानने में काफी इच्छुक दिखाई दे रहे हैं कि आखिर ये बच्ची हैं कौन हम आपको बता दें यह बच्ची और कोई नहीं बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काजोल की छोटी बहन के रूप में दिखाई देने वाली एक छोटी सी लड़की है. जो अब एक मॉडल के रूप में सामने आई है.
फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, काजोल और करीना कपूर तक सभी ने एक साथ स्क्रीन शेयर की थी. ये फिल्म एक बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में कुछ नन्हें कलाकार भी शामिल थे, जो अब बड़े हो गए है. फिल्म में आपको छोटी और नटखट ‘पू’ तो याद होगी जिसका किरदार बड़े होकर करीना कपूर ने निभाया था. वहीं छोटी पूजा का असली नाम मालविका राज है जो कि अब बड़ी हो चुकी है.
मालविका राज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटी उम्र में ही कर दी थी. उन्हें सबसे लोकप्रिय फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ में काम करने का मौका मिला.एक बार एक मीडिया पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता उसकी शिक्षा के पक्ष में थे क्योंकि वे चाहते थे कि वह उस पर ध्यान केंद्रित करे. वह उन चाइल्ड स्टार्स में शामिल नहीं होना चाहती थीं, जो पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं. इसलिए सबसे पहले उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की
मालविका राज फिल्मी परिवार से होने के बावजूद भी उन्होंने अपना सारा ध्यान पढ़ाई में लगाया क्योंकि उनके माता-पिता भी यही चाहते थे कि उनकी बेटी अपने लिखाई पढ़ाई पूरी करें. यही वजह है कि उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया और पहले अपनी पढ़ाई पूरी की. लेकिन उनकी डांस ट्रेनिंग साथ-साथ चल रही थी. अभिनेत्री ने एक बार शेयर किया था कि वह अभी भी निर्देशक करण जौहर से मिलती हैं और हर बार वे बहुत प्यारी और प्यारी भावनाएं शेयर करते हैं.
मालविका राज का जन्म फिल्म अभिनेताओं के परिवार से ही हुआ है. हम आपको बता दें कि मालविका राज का जन्म प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बॉबी राज से हुआ था. साथ ही वह प्रसिद्ध अभिनेता जगदीश राज की पोती हैं. यही कारण है कि उनके फिल्म निर्माताओं के साथ संबंध हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक उनका इस्तेमाल नहीं किया है अभिनेत्री अब जल्द ही बॉलीवुड के मशहूर विलेन डैनी डेंजोगप्पा के बेटे रिनजिंग के साथ ‘स्कॉइड’ में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखेंगी.
मालविका राज एक एक्शन थ्रिलर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है.18 साल बाद अब मालविका बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करने के लिए तैयार है.मालविका राज ने नए अंदाज में अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कमेंट में लोगों का कहना है कि मालविका राज जल्दी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देने वाली है. अब आने वाली फिल्मों में आपको मालविका राज आपको नए अंदाज में नजर आएगी. आपको बताते चलें मालविका राज और रिनजिंग ‘स्क्वाड’ नामक एक्शन-थ्रिलर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.