बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अदाकारा मानी जाने वाली टीएमसी सांसद नुसरत जहां आजकल फिर से  सुर्खियों है दरअसल वह फिर से मां बन गई है और| बता दे नुसरत जहां ने 26 अगस्त 2021 को अपने घर में एक बेटे को जन्म दिया है. और बेटे के जन्म देने के बाद ही नुसरत जहां अपने घर को वापस आ गई हैं और वही पर मां बनने के बाद नुसरत जहां लगातार खबरों में छाई हुई है और इसके साथ ही नुसरत जहां आजकल सोशल मीडिया पर भी बहुत ही ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं |

नुसरत जहां ने अभी हाल में एक वीडियो भी शेयर किया है और इस वीडियो में नुसरत जहां अपने  बॉयफ्रेंड  यश दासगुप्ता के साथ नजर आ रही हैं और इस वीडियो के वायरल करने के द्वारा उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता के साथ अपने  रिलेशनशिप को पूरी तरीके से ऑफिशियल कर दिया है| यह वीडियो नुसरत के फैन पेज से शेयर किया गया था.

इस वीडियो में यह कैप्शन भी लिखा गया है कि,”यीशान के जन्म के लिए यशरत को मुबारकां। खैर अब तक हमें बेबी जान की कोई भी झलक लोगों को अभी तक देखने को नहीं मिली है और इसीलिए मैंने आप दोनों के लिए एक बहुत ही छोटा सा वीडियो को मैसेज बनाया है, नुसरत के सभी फैंस की तरफ से  यीशान को ढेर सारा प्यारा।’


बता दे नुसरत जहां के फैन पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में  यशरत  लिखा गया है   जिसमें यश दासगुप्ता और नुसरत  के नाम को  जोड़कर बनाया गया है और इस वीडियो को नुसरत जहां के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वही इस वीडियो के  वायरल होने के बाद लोगों का  यह कहना है कि नुसरत जहां और यश दासगुप्ता ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है और यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है|

बेबी बंप के साथ हो रही है वायरल तस्वीरें

बता दे कुछ समय पहले ही अभिनेत्री नुसरत जहां की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सबके सामने आई थी और जिसमें वह प्रेग्नेंट नजर आ रही थी और इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही नुसरत जहां के प्रेगनेंसी की खबरें काफी ज्यादा वायरल होने लगी थी.

और इसके बाद नुसरत जहां के पति निखिल जैन ने यह दिया था कि नुसरत जहां के पेट में पल रहा बच्चा का उनसे कोई भी तालुक नहीं है, क्योंकि वह, नुसरत से काफी लंबे समय से दूर थे और पिछले ही दिनों नुसरत जहां ने खुद निखिल जैन से अलग रहने की बात पर अपनी मोहर लगा दी थी और नुसरत जहां ने अपने बयान में यह भी कहा था कि भारत में उनकी शादी बिल्कुल भी मान्य नहीं है|

नुसरत जहां और बिजनेसमैन निखिल जैन ने साल 2019 में बहुत ही धूमधाम के साथ शादी करी थी और शादी से पहले इन दोनों कपल ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट भी किया था और  इस कपल की शादी उस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक मानी जा रही थी |

बता दे पिछले साल में नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन से तलाक लेकर पूरी तरह अलग हो गई थी और इनका नाम बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ काफी ज्यादा जुड़ने लगा था लेकिन इन दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को पूरी दुनिया के सामने स्वीकार नहीं किया था पर यश दासगुप्ता को अक्सर ही नुसरत जहां के साथ काफी जगह देखा जाने लगा था और नुसरत जहां ने जब अपने बेटे को जन्म दिया था उस वक्त हॉस्पिटल में यश दासगुप्ता उनके साथ पूरी तरह से मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.