शादी के बाद लडकियों की ज़िन्दगी में बहुत सारे बदलाव आते है. उनमे से एक है “कमर चौड़ी हो जाना”. अक्सर आप सभी लोगों ने देखा होगा कि शादी होते ही लडकियों की कमर चौड़ी होनी शुरू हो जाती है. तो आइये जानते है. किन कारणों की वज़ह से शादी के बाद लडकियों की कमर चौड़ी होनी शुरू हो जाती है.
शादी के बाद जब लड़की लड़के के घर जाती है तो वह शुरुवाती दिनों में अपने आपको एडजेस्ट नहीं कर पाती है. जिसकी वज़ह से उसको इस प्रकार की दिक्कत आने लगती है.
शादी के बाद शाररिक रूप से बहुत सरे बदलाव देखने को मिलते हैं जिससे भी महिलाओ का वेट बढ़ने लगता हैं। कमर का भाग मोटा हो जाता हैं. ऐसा भी देखा गया हैं महिलाओ में संतान होने के बाद एक दम से वेट बढ़ने लगता हैं। क्यों की लगभग २ साल तक ज्यादा काम और व्यायाम नहीं कर पति हैं.
कुछ लोगो का ऐसा भी मानना हैं की ऐसा कुछ पर्सनल चीजों को ज्यादा करने से होता हैं। पर आपको बता दे की ऐसा मानना गलत हैं.