पावरी गर्ल (Pawari Girl) के नाम से मशहूर हो चुकी पाकिस्तानी लड़की अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं, सोशल मीडिया पर इन दिनों दानानीर के वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। हाल ही में Dananeer Mobeen ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में Dananeer Mobeen अपनी प्यारी आवाज में गाना गाती हुई नजर आ रही हैं, इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी आवाज की भी तारीफ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dananeer | 🇵🇰🌻 (@dananeerr)

दानानीर मोबीन इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फिल्म का ‘खोया जो तू होगा मेरा क्या’ गाना गा रही हैं। वीडियो में दानानीर का लुक भले ही बिल्कुल सिंपल हो मगर वह गाना गाते हुए इतनी खूबसूरत लग रह ही हैं कि कोई उनसे नजरें नहीं हटा सकता।

रातों रात ‘मीम’ की वजह से फेमस होने वालीं दानानीर मोबीन 19 साल की हैं और पाकिस्तान के शहर पेशावर में रहती हैं। दनानीर मुबीन एक सोशल मीडिया कॉन्टेंट क्रिएटर और ब्लॉगर हैं। दानानीर सोशल मीडिया पर अक्सर फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। Pawri Hori Hai यशराज मुखाते के बनाये गए वीडियो की वजह से दनानीर अब दुनियाभर में मशहूर हो चुकी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.