फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रोजाना नए से नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. क्योंकि इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के दर्द बयां किया है. बॉलीवुड सिनेमा में केवल 14 करोड़ बजट में बनी यह फिल्म अब तक 300 करोड रुपए कमा चुकी है. इसी बीच इस फिल्म को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया हो रही है.
अनुपम खेर की इस फिल्म में 1990 के दौरान कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार और वहां के पंडितों के साथ हुई घटना को दिखाया गया है. जिसे देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा. इस फिल्म को देखने के बाद कई लोग इसके समर्थन में है और कई लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. और इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं.
इस फिल्म को लेकर अनुपम खेर का कहना है कि हमने इस फिल्म के माध्यम से हमने कश्मीरी हिंदुओं का दुख और उनके साथ हुए अत्याचार को बताया है. जो लोग इस फिल्म का मजाक उड़ा रहे हैं. उनको हिंदुओं की ताकत का एहसास करवाना जरूरी है.
अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जब से सिनेमा में आई है तब से विवाद चल रहा है. कई लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कहीं लोग इस फिल्म की जमकर बुराइयां कर रहे हैं. अभी हाल ही में एक बहुत बड़ी बॉलीवुड स्टार ने इस फिल्म को लेकर एक दमदार बयान दिया है.
अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स को लेकर.ट्विंकल खन्ना ने लिखा है कि इस फिल्म की सफलता के बाद बॉलीवुड को नई फिल्मों के टाइटल मिल चुके हैं. जैसे कि अंधेरी फाइल्स, खार-डंडा फाइल्स यहां तक कि साउथ बॉम्बे फाइल्स जैसे नाम रजिस्टर करा रहे हैं.
ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा कि मुझे भी अपनी मूवी के लिए टाइटल ढूंढना था. ऐसे में इस फिल्म के आईडिया से अपनी फिल्म का नाम ‘नेल फाइल’ दे चुकी हूं. जिसे सुनकर लोग भड़क उठे. साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस को जमकर फटकार भी लगाई है.
Nw