दुनिया में विचित्र घटनाओं व खबरों की कमी नहीं है. आपको किसी भी समय, कभी भी व कहीं भी कुछ अजीबोगरीब घटना सुनने को मिल सकती है जो आपको बेहद अचंभित कर देने के लिए काफी होगी. कुछ ऐसी ही विचित्र खबर कुछ समय पहले आई थी जिसमें यह कहा गया था कि एक औरत ने मेंढक जैसे दिखने वाले एक बच्चे को जन्म दिया है.तो हम यहां आपको एक ऎसे ही मामले के बारे में…

आप लोगो को याद होगा कि नेपाल में चारकोट के गौरीशंकर अस्पताल में नीर बहादुर कार्की और सुन्ताली कार्की का ये बच्चा देखने में बडा ही अजीबो गरीब था. बच्चे कि आंखे बड़ी-बड़ी थी और आपको बता दें कि यह बच्चा बिना गर्दन का था .माँ बाप बच्चे को देख हैरान थे. जब डॉक्टर्स ने जाँच की तब जो खुलासा हुआ उसे सुन सब के उड़ गए होश. यह बच्चा अपने पिता का नहीं बल्कि एक मेढक का बच्चा था जो कि इस महिला के गर्व में पल रहा था .
यूं तो किसी के घर बच्चे के जन्म लेने पर आस पड़ोस व सगे संबंधियों को ही पता लगता है. लेकिन यहां मामला कुछ और ही था. नेपाल में चारकोट के गौरीशंकर अस्पताल में जैसे ही नीर बहादुर कार्की और सुन्ताली कार्की के बच्चे का जन्म हुआ, सब दंग रह गए. जन्मे हुए बच्चे का आकार देखने में बड़ा ही अजीबोगरीब था. उसकी गर्दन नहीं थी…बड़ी-बड़ी आंखें थी, बिल्कुल एक मेंढक की तरह.
यह खबर आग की तरह आसपास के क्षेत्र में व मीडिया में फैल गई. सभी अचंभित थे उस बड़ी-बड़ी आंखों वाले बच्चे को देखकर. उसे देख सभी को यह लग रहा था कि जैसे एक मेंढक ही एक बच्चे के शरीर पर अपना मुंह लगाकर आया हो. एक तरफ इस चमत्कार ने बड़े-बड़े विशेषज्ञों को चौकाया भी व साथ ही इस बच्चे को देख हर किसी के होश उड़
इस केस को देखने वाले अस्पताल के विशेषज्ञों के मुताबिक, जब यह महिला तालाब में नहाने गई होगी तो वहीं पर मेंढक के स्पर्म के संपर्क में आ गई होगी. और उसी समय यह अनहोनी हो गई होगी दूसरी ओर स्त्री रोग विशेषज्ञ अर्चना धवन ने ऎसी किसी भी संभावना से साफ मना किया है.