बॉलीवुड में अपने अलग स्टाइल और बोल्डनेस के लिए काफी मशहूर कैटरीना को फैन्स बार्बी डॉल कह कर भी बुलाते हैं. वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं. उनके नए-नए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं.
बता दे कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ तुर्की में अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3′ के लिए काफी समय से शूटिंग कर रही हैं. खैर वहीं से वो अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो लगातार फैन्स के बीच शेयर कर रही हैं. हाल ही में कटरीना और सलमान को तुर्की के पर्यटन मंत्री से भी न्योता मिला था. जिसकी फोटोज भी इंटरनेट पर खूब ज्यादा वायरल हुई थी.
खैर अभी कैटरीना कैफ द्वारा एक डांस वीडियो भी फैन्स के बीच काफी शेयर किया था. यह वीडियो उनके द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में वो अपने कोरियोग्राफर्स के साथ डांस के नए स्टेप सीखती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह व्हाइट स्लीवलेस टॉप और ब्लैक गेजिंग पहनी हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में उनके डांस मूव्स बहुत ही ज्यादा जबरदस्त लग रहे हैं.
बता दें , कटरीना कैफ और सलमान खान ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए देश से करीब 3 महीने तक बाहर ही रहेंगे. यह फिल्म कबीर खान की साल 2012 में रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ का तीसरा पार्ट बताया जा रहा है. फिल्म में सलमान अविनाश सिंह राठौड़ का रोल प्ले करते हैं जो कि एक जासूस है. वहीं कैटरीना कैफ जोया का किरदार निभा रही हैं जोकि पकिस्टनी जासूस है.
इस बार फिल्म में इमरान हाशमी में नजर आ सकते है. संभव है कि यह फिल्म अगले साल ही रिलीज की जाए.