जाने माने हास्य अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर हुनर के मामले में अपने पिता से बिकुल भी कम नहीं है. लोगों को कैसे हंसाना है वह बहुत अच्छे से जानती हैं. हाल ही में उनके द्वारा एक वीडियो भी पोस्ट किया गया था जिसमें उनकी अदाएं एकदम हॉट दिख रही थी लेकिन कैप्शन ने उनके पूरे वीडियो का मिजाज ही बदल कर रख दिया था.
जैमी का वीडिय
जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर ने अपने निराले अंदाज से लोगों को दीवाना बना कर रख दिया है. उनके फनी वीडियो लोगों को हंसने पर पूरी तरह मजबूर कर देते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
जैमी एक नहीं बल्कि बहुत सारी सेलेब्स की नकल उतार चुकी हैं. बता दे बीते दिनों उनका राखी सावंत की नकल उतारने वाला वीडियो फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था. अब उनका एक एक और पूल वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैमी 90’s के स्टाइल की लोगों को याद दिला रही है.
काफी ज्यादा फनी है इनका कैप्शन
जैमी द्वारा हाल ही में शेयर किए गए इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह स्विमिंग पूल के अंदर खुले बालों में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस वीडियो के ऊपर उन्होंने यह भी लिखा है- ’90’s के डायरेक्टर और हीरोइन की एंट्री पूल से’ इस वीडियो में जैमी पूल में काफी ज्यादा इंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा है कि- “बचपन से उनका सपना था कि मेरा भी कोई ऐसा शूट हो, तो कजिन से भीख मांगकर आज करवा लिया है” जैमी के इस कैप्शन को देखकर फैंस के हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. फैंस और सेलेब्स के इस वीडियो पर काफी ज्यादा रिएक्शन देखे जा रहे हैं.
जैमी का करियर
बता दें कि जैमी लीवर ने साल 2012 में स्टैंडअप कॉमेडी से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में अपना पहला कदम रखा. उन्होंने अब्बास मस्ताना की फिल्म ‘किस किस से प्यार करूं’ से फिल्मों में अपना डेब्यू करा था. हाल ही में वह ‘किन्नी किन्नी वारी’ गाने में भी दिखाई दी थीं. ये गाना उनके फैंस द्वारा काफी ज्यादा पंसद किया गया था.
View this post on Instagram