सचिन ने मुंबई में उस जगह पर ही अपना आशियाना बनाया, जहां उन्होंने अपने बचपन के कई साल बिताये थे.
सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट के इतिहास का वो सितारा जिसकी दुनिया कायल है. विश्व के महान बल्लेबाज को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है. सचिन ने महज़ 14 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान में क़दम रखा. कमाल की बात ये है कि उन्होंने तुरंत ही छक्के-चौके भी लगाने शुरु कर दिये. क्रिकेट वर्ल्ड में उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

सचिन तेंदुलकर इंडियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं. वो जितने उम्दा खिलाड़ी रहे हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. प्रोफ़ेशनल लाइफ़ हो या पर्सनल, वो कभी किसी कंट्रोवर्सी में नहीं पड़ते. सचिन ज़मीन से जुड़े इंसान हैं. इसलिये उन्होंने मुंबई में उस जगह पर ही अपना आशियाना बनाया, जहां उन्होंने अपने बचपन के कई साल बिताये थे.

सचिन के पास इतना पैसा है कि वो चाहे जहां घर ले सकते थे, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया है.
चलिये जब उनके घर की इतनी बातें हो रही हैं, तो मुंबई में बसा उनका सुंदर घर भी देख लेते हैं.
- पहली तस्वीर ही बता रही है कि ऐसा आलीशान घर सचिन का ही हो सकता है.

- ऐसा लग रहा है कि किसी 7 स्टार होटल में आ गये हैं

- वाह… सचिन… वाह… क्या चॉइस है

- बेहद शानदार

- अद्भुत और अकल्पनीय

- क्लासी लोगों का क्लासी घर

- घर है या होटल?

- नज़ारा

- बनाने वाले ने क्या दिमाग़ लगाया है

- ये तो गुफ़ा टाइप लग रहा है

- घर बनाने में पैसा तो लगाया है

- सचिन और अंजली का आशियाना

- बहुत ही ख़ूबसूरत

- ये बाथरूम है

- चीज़ें भी शानदार हैं

- गज़ब का गार्डन भी है

सचिन के घर का दौरा करने के बाद बस हम यही कहेंगे, सचिन… सचिन… और आप?