आपकी मुस्कान इस दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण हैं क्यों की ये अपनों को ताकत देती हैं और दुनिया में बहुत सारे काम आपकी मुस्कान से बान जाते हैं | दुनिया की कुछ तस्वीरे जो कैमरामैन ने कैद की हैं जो आपको बताती हैं की जब हम हँसते हैं तब हमारे अन्दर एक अलग ही आत्मविश्वास दिखाई देता हैं |

इन फोटो को देखने से पहले आप लोगो से अनुरोध हैं की हर फोटो को अच्छे से देखे और हर फोटो के साथ आपको भी मुस्कुराना हैं और इस पोस्ट को लोगो को शेयर करके बोलना हैं की आपको भी मुस्कुराना हैं |

Jay Weinstein नामक फोटोग्राफर ने ये तस्वीरे ली थी तो सारा क्रेडिट उनको जाता हैं:

  1. चहरे पर मुस्कान लिये ये जो छोटी बच्ची की तस्वीर हैं लेह, लद्दाख में ली गयी हैं इसमें एक फोटो में बच्ची सामान्य फोटो हैं और एक में हँसते हुए। और आप समझ ही सकते हैं की कौनसी फोटो ज्यादा सुन्दर लग रही हैं

यह फोटो कखसर नामक जगह की हैं जो की गुजरात में है। बच्ची घर के बाहर खेलते हुए हैं और दोनों फोटोज देखकर आप अंतर पहचान सकते हैं

जहाँ एक आदमी को मुस्कुराने का कहने पर उसके चेहरे के भाव बदल गए और इससे बात सही होती हैं की हसने से दुनिया बदल जाती हैं

यह फोटो लद्दाक के एक गांव की हैं जहाँ बच्ची को हंसने के लिए कहा गया तो वो इस तरीके से हंसी की सबसे अलग बन गयी

बहुत ही सरल तरीके से हसने वाले इस व्यक्ति की फोटो केन्या से ली गयी हैं

ये फोटो पच्छिम बंगाल के एक गांव की हैं जहाँ पर बच्चा अपने भाई के साथ स्कूल से आ रहा था तो उसकी मुस्कान इस तरीके से कैद की गयी

ये फोटो चाइना में एक रोड साइड में ली गयी हैं जो बताती हैं की हसने के बाद लोग कितने अलग नज़र आते हैं

वाराणसी शहर में ली गयी ये बच्चे की फोटो बताती हैं की जिंदगी में खुशी के क्या अहमियत हैं

ये छोटी सी बच्ची केन्या की हैं जो की हँसते हुए बहुत सुन्दर लग रही हैं

यह फोटो राजस्थान में एक जगह ली गयी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.