बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एक्ट्रेस पत्रलेखा के साथ 11 साल के लम्बे रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध ही गए। सोशल मीडिया पर इस न्यूली वेड कपल की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है। शादी के बाद हाल ही में इस कपल ने पब्लिक एपीयरेंस दी थी। इस दौरान पत्रलेखा के साथ-साथ उनके मंगलसूत्र ने भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। सोशल मीडिया पर इस मंगलसूत्र को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है, इतना ही नहीं बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी डिजाइन और कीमत को लेकर भी कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।
अपनी शादी की रस्में निभाकर हाल ही में राजकुमार राव और पत्रलेखा मुंबई वापस आए हैं। इसी दौरान इस कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसमे राजकुमार राव इस दौरान व्हाइट लुक में नजर आए तो पत्रलेखा रेड साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं। साड़ी के संग एक्ट्रेस ने बहुत कम ज्वैलरी पहनी हुई थी, कहीं ना कहीं यही कारण है जिससे उनका मंगलसूत्र खूब हाईलाइट हो रहा है। वैसे तो पत्रलेखा का मंगलसूत्र काफी मिनिमल हैं लेकिन डिजाइन बेहद खूबसूरत है।
View this post on Instagram
एयरपोर्ट पर राजकुमार राव और पत्रलेखा हाथों में हाथ डाले हुए नजर आए। इतना ही नहीं बल्कि दोनों के आउटफिट भी एक-दूसरे को कॉम्लीमेंट करते दिखाई दिए। फिलहाल तो पत्रलेखा का मंगलसूत्र ट्रेंड सेटर साबित हो रहा है।
View this post on Instagram
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार सब्यसाची मुखर्जी ने खास तौर पर 18K सोने से पत्रलेखा का मंगलसूत्र डिजाइन किया है। जिसमें ट्रेडिशनल ओनीक्स संग मोतियों और गोल्ड चेन का उपयोग किया गया है। जिसकी कीमत 1,65,000 रुपए बताई जा रही है।