इस साल 24 अक्टूबर (रविवार) को धूमधाम से देशभर में करवा चौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया गया। इस खास मौके पर सेलेब्स हो या आम लोग हर किसी ने सज-धजकर चांद के दीदार के लिए इंतजार किया। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के संग फोटो वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने इस त्योहार को कैसे सेलिब्रेट किया। अब इस लिस्ट में इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का भी नाम जुड़ चुका है। राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर दुल्हन के जोड़े में सज-धजकर फोटो शेयर की है।

इंस्टाग्राम पर राखी सावंत ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो लाल रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। उनकी साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क है, साथ ही राखी सावंत ने हैवी ज्वैलरी कैरी की है, एक्ट्रेस ने बड़ी बिंदी और लंबी चोटी बनाकर अपने लुक को पूरा किया है। पूरी तरह से इस बार राखी सावंत ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं। फोटो में राखी किसी नई दुल्हन से कम नहीं दिखाई दे रही हैं, फोटो को शेयर कर राखी ने कैप्शन में लिखा- सभी को हैप्पी करवा चौथ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

मालूम हो राखी सावंत ने साल 2018 में NRI बिजनेसमैन रितेश के संग शादी की थी। इंस्टाग्राम पर राखी ने शादी की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो दुल्हन बनीं नजर आई थीं हालांकि अभी तक राखी ने अपने पति की फोटो कहीं भी शेयर नहीं की… ना कभी कहीं राखी के संग नजर आए। राखी ने बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कई बार अपने पति का जिक्र किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.