बॉलीवुड अभिनेता लुक्स और एक्टिंग के मामले में अपने साथ के अभिनेताओं को कड़ी टक्कर देते हैं। लेेकिन क्या आप जानते है राज कपूर के पोते रणबीर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। आज हम आपको रणबीर कपूर की पांच लग्जरी चीजों के बारे में बताते हैं, जिससे आपको शांत दिखने वाले रणबीर कपूर की लक्ज़री लाइफ के बारे में पता चलेगा।
महंगे जूतों का शौक
कम लोग जानते हैं कि रणबीर कपूर महंगे जूतों का शौक रखते हैं। एक बार अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ‘Adidas Yeezy Boost 350 Beluga’ ब्रांड के जूते पहने हुए नजर आए थे, जिसकी कीमत 89 हजार रुपये है। रणबीर के पास ‘Nike X’ कंपनी के जूते भी हैं, इनकी कीमत 2 लाख 74 हजार 691 रुपये बताई जाती है।
एक्सपेंसिव घड़ी का कलेक्शन
रणबीर कपूर कई मौकों पर एक्सपेंसिव घड़ी पहने हुए नजर आ चुके हैं। अभिनेता के पास Richard Mille कंपनी की मॉडल ‘RMS 010’ घड़ी है। ये घड़ी रणबीर को अमिताभ बच्चन ने गिफ्ट में दी थी। इसके अलावा, रणबीर के पास ‘Hublot’ और ‘Relaxo’ जैसी महंगी घड़ियां भी हैं।
महंगी कार करते है हमेशा प्रीफऱ
रणबीर कपूर सुपर एक्सपेंसिव ‘Range Rover’ कार के मालिक हैं, जिसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये है। रणबीर के अलावा बॉलीवुड में कुछ चुनिंदा अभिनेताओं के पास ही ये कार है। ये बात तो सच है कि रणबीर कपूर लग्जरी गाड़ियों का शौक रखते हैं। अभिनेता के पास ‘Range Rover’ के अलावा ‘Mercedes-AMG G63’ भी है। ये कार 1.62 करोड़ रुपये से लेकर 2.42 करोड़ रुपये तक होती है।
आलिया ने गिफ्ट की महंगी बाइक
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पॉवर कपल बन चुके हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। आलिया ने रणबीर को एक ई-बाइक गिफ्ट में दी थी, जो काफी महंगी है। रणबीर की ई-बाइक ‘Mate X’ कंपनी की है, जिसकी कीमत 1.5 लाख है।