बॉलीवुड की दुनिया एक ऐसी दुनिया है. जहां पर एक्टर्स की उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. यहां पर एक्टर्स उम्र के हिसाब से कितना ही बड़ा हो जाए लेकिन वह शरीर से जवान ही दिखेगा. क्योंकि बॉलीवुड के एक्टरों की पर्सनैलिटी इतनी अच्छी होती है कि बिना जाने कोई भी इनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. बॉलीवुड का सुपरस्टार तब तक बूढा नहीं माना जाता जब तक वो खुद ना मान ले कि वो बूढा हो गया है.
बॉलीवुड के एक्टर भी कितने भी बूढ़े हो जाये मगर अपनी जवानी की हरकतें करना कभी नहीं भूलेंगे. आज भी बॉलीवुड में आपको ऐसे कई स्टार नजर आ जाएगी. जोpp कि अपनी 50 साल की उम्र के ऊपर भी रोमांटिक सीन ओं की हरकतों को नहीं भूलना चाहते हैं. बल्कि इस समय पर भी जवानी से बेहतर रोमांटिक सीन में देखे जा रहे हैं. चलो आज हम आपको उन सुपरस्टार से मुलाकात करा देते हैं..
सबसे पहले हम बात करते हैं अन्नू कपूर की जो कि बॉलीवुड के सीनियर और दिग्गज सुपरस्टार में से एक है. अनु कपूर एक बॉलीवुड स्टार होने के साथ-साथ एक गायक भी है. अन्नू कपूर ने अपनी उम्र को नजरअंदाज करके बहुत ही रोमांटिक सीन दिए हैं. यह रोमांटिक सीन उन्होंने बॉलीवुड की खूबसूरत अदा प्रियंका चोपड़ा के साथ दिए थे.
बॉलीवुड में दूसरे नंबर पर आते हैं. ओम पुरी जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड मूवी मैं भी बेहतर रोमांटिक सीन दिए हैं .अगर रोमांटिक सीन करने के लिए सामने हुस्न की महारानी मल्लिका शेरावत हो तो किसको रोमांस करने की इच्छा नहीं होगी. आप सब ने ओम पुरी की डर्टी पॉलिटिक्स मूवी को तो देखा ही होगा. जिसमें ओम पुरी ने अपनी उम्र को नजरअंदाज करके मल्लिका शेरावत के साथ इतने शानदार रोमांटिक सीन दिए थे कि पूरे बॉलीवुड में तहलका मच गया था.
बॉलीवुड की फिल्मों में शक्ति कपूर को आपने ज्यादातर ऐसे ही फिल्मों में देखा होगा.जिसमें उनका ज्यादातर रोल हीरो की बहनों,भाभियों के साथ गंदा काम करते हुए नजर आएं.फ़िल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ में शक्ति कपूर ने अपनी उम्र से 28 साल छोटी अभिनेत्री पूनम पांडे के साथ फुल रोमांटिक सीन के साथ नजर आए थे.
बॉलीवुड में नसीरुद्दीन शाह ने अपना रोल बड़ी ईमानदारी से निभाया. इसका पता आपको उनकी फिल्म बेगम से लगा सकते हैं कि वह अपना रोल कितनी अच्छी तरह से निभाते हैं. इसके अलावा डर्टी पिक्चर में भी अलावा नसीरुद्दीन शाह ने विद्या बालन के साथ काफी डर्टी सीन किए थे.