टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने हिमाचल के घर से कितना ज्यादा प्रेम करती हैं, इस बात का पता उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से चलता है। एक्ट्रेस आए दिन हिमाचल के घर से अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्हें चूल्हे पर खाना पकाते हुए भी देखा गया।

रुबीना ने चूल्हे में खाना पकाया

रुबीना दिलैक टीवी की एक मशहूर अभिनेत्री हैं, जिनकी हर एक अदा पर फैंस फिदा हैं। रुबीना ने Bigg Boss 14 जीतकर अपनी लोकप्रियता और बढ़ा ली थी, उन्हें आज सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं, जिनके लिए अभिनेत्री आए दिन अपनी नई तस्वीरें साझा करती रहती हैं। रुबीना ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद फैंस उन पर एक बार फिर प्यार लुटा रहे हैं। दरअसल, इन तस्वीरों और वीडियो में रुबीना अपनी मां के साथ कुकिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

गौरतलब है कि रुबीना आजकल अपने होमटाउन हिमाचल में मौजूद हैं और यहां से उन्होंने अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में रुबीना की मां को खाना बनाते हुए और एक्ट्रेस को उनके बगल में बैठे हुए देखा जा सकता है । इन्हें शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन दिया है,

‘दोस्त: तुम वीकेंड पर क्या कर रहे हो? मैं: ????’…

रुबीना दिलैक के इस पोस्ट को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर उनके दोस्तों के भी खूब कमेंट्स आ रहे हैं।

रुबीना का करियर

 

हाल ही में रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव्स गई थीं, जहां से उनकी खूबसूरत और दिलकश तस्वीरें व वीडियोज जमकर वायरल हुई थीं। बात करें वर्क फ्रंट की तो रुबीना दिलैक का मोस्ट पॉपुलर शो ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ इसी महीने की शुरुआत में खत्म हुआ है, जिसे लेकर रुबीना ने एक भावुक पोस्ट भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.