आजकल बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए लोग क्या से क्या नहीं कर रहे है. यहां तक कि लोग अपना जेंडर भी चेंज करा लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही लड़के के बारे में बात कर रहे हैं जो कि अपना जेंडर चेंज करवाकर लड़की बना.

रियलटी शो लॉक अप तो आप सब ने जरूर देखा होगा उसमें एक फैशन डिज़ाइनर भी है. जिसका नाम सायशा शिंदे हे जोकि पहले लड़का था लेकिन आज अपना ट्रांसजेंडर चेंज करवा कर लड़की बन गया है. यह बात ख़ुद सायशा ने शो के दौरान बताया.

आपको बता दें कि पहले सायशा शिंदे का नाम स्वप्निल शिंदे था लेकिन अपना जेंडर चेंज करवाने के बाद अपना नाम सायशा रख लिया. सायशा ने शो के दौरान बताया कि इस पूरी जर्नी में उनकी पूरी फैमिली उनके साथ थी. वो इस मामले में वह बहुत खुश है. क्योंकि इस मामले में उसका पूरा परिवार उसके साथ है.

सायशा ने आगे कहा था कि जब ऑपरेशन के बाद पहली बार उनके परिवार वालों ने उन्हें देखा तो सब चौंक गए थे. दरअसल, ऑपरेशन के बाद सायशा सीधे अपनी कजिन की वेडिंग में पहुंची थीं और वहां मौजूद हर शख्स उन्हें देखता ही रह गया था.

सायशा शिंदे एक बहुत बड़ी फैशन डिज़ाइनर है जिन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू के लिए फिनाले की ड्रेस तैयार की थी. सोशल मीडिया पर ट्रांसवुमन बनने के अपने फैसले की दुनिया के सामने घोषणा की, जहां उन्होंने सायशा शिंदे के रूप में अपनी नई पहचान के बारे में लिखा. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने नए नाम के मतलब के साथ अपनी कुछ नई तस्वीरें भी साझा कीं.

सायशा सिंदे 40 वर्षीय फैशन डिजाइनर हैं, सायशा के पास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से स्नातक की डिग्री है और मिलान, इटली से फैशन स्टाइल में डिप्लोमा है. शिंदे ने पहली बार सफलता का स्वाद चखा जब उन्हें रियलिटी टीवी शो, “लक्मे फैशन हाउस” में पहली रनर-अप के रूप में चुना गया.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.