आइए आज हम आपको जैकी श्रॉफ जी के इन्टरव्यू के कुछ अंश बताते हैं।

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म “राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई” बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. राधे के जरिए सलमान खान और जैकी श्रॉफ की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर लंबे वक्त बाद वापसी की है. फिल्म राधे में सलमान खान ने एक दिग्गज पुलिस अफसर का किरदार निभाया है और जैकी श्रॉफ ने दिशा पाटनी के भाई की भूमिका निभाई है.
जैकी के जूते संभालते थे सलमान

जैकी और सलमान खान का साथ बहुत पुराना है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया कि किस तरह एक वक्त था जब सलमान खान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया करते थे. जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘मैं एक मॉडल के तौर पर उन्हें जानता था और फिर बाद में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जो मेरे जूते और कपड़े संभाला करता थें। उस वक्त जब मैं फिल्म फलक (1988) की शूटिंग कर रहा था। तब उस वक्त मैं प्रोड्यूसर को उसकी पिक्चर दिखाया करता था।
जैकी श्रॉफ ने दिलावाया था ब्रेक
जैकी श्राफ ने बताया कि सलमान खान उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानते थे. जैकी श्रॉफ ने बताया, ‘जब वह एक असिस्टेंट डायरेक्टर थे, तब मैं प्रोड्यूसर्स को उनकी तस्वीरें दिखाया करता था. आखिरकार, केसी बोकाड़िया के साले ने उन्हें बॉलीवुड में काम दे ही दिया. फिल्म का नाम था ‘मैंने प्यार किया’ (1989) जिसके जरिए उन्हें बेहिसाब शोहरत मिली.
जैकी श्रॉफ ने बताया कैसी है उनकी और सलमान की दोस्ती
जैकी श्रॉफ सलमान के बारे में बताते हुए कहा कि जब वो माडल और एक्टर हुआ करते थे तब सलमान असिस्टेंट डायरेक्टर थे तब से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई.’ जैकी श्रॉफ ने कहा कि दोस्ती इतनी नहीं है कि हम बहुत ज्यादा करीब हैं, लेकिन वह अपनी फिल्में लेकर अक्सर मेरे पास आता है और जब भी कुछ बड़ा होता है.

तो वह सबसे पहले मेरे बारे में सोचता है.’ बता दें कि सलमान खान और जैकी श्रॉफ की कैमिस्ट्री फिल्म राधे में बहुत कमाल की लग रही हैं।और फैंस ने दोनों की मस्ती को खूब एन्जॉय भी किया है.