Antim: The Final Truth का आइटम सॉन्ग ‘चिंगारी’  रिलीज कर दिया गया है। सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम’ जल्द ही थियेटर में रिलीज होने वाली है। इस गाने के रिलीज होने की जानकारी एक दिन पहले ही सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके  दी थी। 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म के गाने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

चिंगारी गाना एक लावणी सॉन्ग है जिसमें वलूचा डिसूजा का नया अंदाज देखने को मिल रहा है। चिंगारी गाने में वलूचा का लावणी डांस और नखरे देखने लायक है। उनका यह नया अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है।

Waluscha De Sousa

चिंगारी गाने को मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने गाया है, तो वहीं कृति महेश ने कोरियोग्राफ किया है। गाने के बोल वैभव जोशी ने लिखे हैं और हितेश मोडक ने म्यूजिक दिया है। चिंगारी से पहले “अंतिम” फिल्म से ‘विघ्नहर्ता’ ,’ मेरे भाई का बर्थडे’ और ‘होने लगा’ रिलीज किया जा चुका है।

 

‘होने लगा’ गाने में महिमा मकवाना और आयुष की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इस गाने में जुबिन नौटियाल की आवाज गाने को शानदार बना रही है। आयुष और महिमा के रोमांटिक ट्रैक के बाद ‘चिंगारी’ का धमाकेदार अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

Hone Laga' From 'Antim: The Final Truth' Out Now | सलमान खान की 'अंतिम' का  तीसरा गाना हुआ रिलीज, रोमांटिक अंदाज में दिखे आयुष शर्मा और महिमा मकवाना |  Navabharat (नवभारत)

“अंतिम द फाइनल ट्रुथ” में सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना नजर आएंगे। महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंतिम’ में सलमान खान एक सरदार पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया है। अंतिम को सलमान खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

बात करें सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो अंतिम के अलावा वह टाइगर 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग व अन्य तैयारियों पर काम चल रहा है। टाइगर 3 में एक बार फिर उनके अपोसिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.