बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ तो आप सब ने देखी होगी. उसमें एक क्यूट सी लड़की अंजलि के रोल में नजर आई थी. उस लड़की का असली नाम सना सईद है. जो अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उनकी तस्वीरों को देखने पर वह बचपन से भी ज्यादा हॉट नजर आ रही है.

22 सितंबर 1988 को मुंबई में जन्मी सना सईद एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. मुस्लिम परिवार में पली-बढ़ी सना का पूरा नाम अब्दुल अहद सईद है. सना सईद के परिवार में इनकी 2 बहनें भी हे जो कि बॉलीवुड की चकाचौंध से काफी दूर रहती है. लेकिन सना का बचपन से ही बॉलीवुड में जाने का सपना था. सना ने अपना केरियर फिल्म कुछ कुछ होता से शुरू किया था.जिसमें उसका रोल लोगों को बहुत पसंद आया था .

आपको कुछ कुछ होता फिल्म के राहुल,अंजली और टीना तो याद ही होंगे तो आपको बता दें कि इस फिल्म को 20 साल हो चुके है. इस खुशी के मौके पर करण जौहर ने एक ग्रैंड पार्टी दी. जहां सारा बॉलीवुड मौजूद था. ये करण की डेब्यू डायरेक्शन फिल्म थी. इसलिए इस फिल्म को लेकर काफी खुश थे.करण जोहर किस पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सभी स्टार मौजूद थे. लेकिन इस पार्टी में अंजलि यानी सना सईद का ग्लैमरस रूप देखने को मिला .

1998 में रिलीज़ हुई कुछ कुछ होता है सना सईद की पहली फिल्म थी. अंजली के चुलबुले किरदार में सना सईद को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इस फिल्म के बाद सना बादल और हर दिल जो प्यार करेगा में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दिखी. इसके बाद सना ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाया. सना ने एडवर्टाइज़िंग में एडवांस डिप्लोमा किया और कुछ समय तक एक फर्म में नौकरी भी की। हालांकि इस दौरान सना ने टीवी पर काम करना जारी रखा.

सिल्वर स्क्रीन पर सना की दोबारा वापसी हुई 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से. इस फिल्म में सना बेहद हॉट और ग्लैमरस अंदाज़ में दिखी.दर्शकों को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि ये वही लड़की है जो सालों पहले कुछ कुछ होता है फिल्म में शाहरुख खान की बेटी बनी थी। बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक में भी सना फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही.

सना सईद कई टीवी शो में काम कर चुकी है. जिस में भी उसने बहुत अच्छे किरदार निभाए उनके सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो मे लाल इश्क,ससुराल गेंदा फूल और ये है आशिकी है. इसके अलावा सना सईद कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है. सना ने सोशल मीडिया पर काफी नाम कमाया है.उनके फैंस का मानना है कि सना सैयद एक बार फिर से फिल्मों में कदम रखेगीऔर अपने बोल्ड अवतार में लोगों का दिल जीत लेगी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.