क्रिप्टोकरेंसीज की चाल सबको चौंका रही है। क्रिप्टोकरेंसी में कुछ हजार रुपये चंद घंटों में करोड़ों में पहुंच जाते हैं। और तेज गिरावट आने पर करोड़ों रुपये डूब भी जाते हैं। एक क्रिप्टोकरेंसी ने अपनी तेज चाल से फिर लोगों को हैरान कर दिया है। इस क्रिप्टोकरेंसी में 1,000 रुपये बढ़कर 28 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गए। इस क्रिप्टोकरेंसी का नाम एआरसी गवर्नेंस (ARCX) है।
24 घंटे में आया 28,54,000 पर्सेंट का तेज उछाल
पिछले 24 घंटे में ARC गवर्नेंस क्रिप्टोकरेंसी में 28,54,000 पर्सेंट का तेज उछाल आया है। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है। क्वॉइनमार्केटकैप का डेटा बताता है कि एआरसी गवर्नेंस की कीमत 24 घंटे में ही 0.34 डॉलर से बढ़कर 9,991.70 डॉलर पहुंच गई है। यानी, इस क्रिप्टोकरेंसी में 1,000 रुपये का निवेश 24 घंटे में ही बढ़कर 28.54 करोड़ रुपये हो गया।
तेज गिरावट के बाद भी बनी हुई है 2,60,000 पर्सेंट की तेजी
हालांकि, तेज उछाल के बाद कुछ ही घंटों में क्रिप्टोकरेंसी ARC Governance की 90 फीसदी से ज्यादा वैल्यू खत्म हो गई। यह क्रिप्टोकरेंसी फिलहाल 928.18 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। इस तेज गिरावट के बाद भी क्रिप्टोकरेंसी में 2,60,000 पर्सेंट की तेजी बनी हुई है। क्रिप्टोकरेंसी के पीक पर इसका मार्केट कैप 99 बिलियन डॉलर था। इस पीरियड में क्रिप्टोकरेंसी का वॉल्यूम 2,000 पर्सेंट बढ़कर 2,27,500 डॉलर पहुंच गया। इस डिजिटल टोकन की टोटल सप्लाई 15,393,262 है।