बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग के दम पर खूब नाम कमाया है. वह कई सालों से इंडस्ट्री में काम करते आ रहे हैं. शाहरुख खान एक लाजवाब एक्टर है. वे अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते के लिए काफी फेमस है. वे सवालों के जवाब ऐसी देते हैं, कि सामने वाले की बोलती बंद हो जाती है. उनका संघर्ष आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
शाहरुख खान अपने बॉलीवुड कैरियर से बहुत प्यार करते हैं.एक्टिंग के अलावा लोगों को उनकी एक आदत काफी पसंद है और वो है अपने परिवार के लिए प्यार सभी जानते हैं कि शाहरुख अपने परिवार के लिए काफी प्रोटैक्टिव हैं और उन्हें हर खुशी देने की कोशिश करते हैं. वह खासतौर पर सुहाना के काफी करीब हैं. एक बार तो शाहरुख ने सुहाना के बॉयफ्रेंड के लिए काट देने के बात कर दी.
आजकल हम सब जानते हैं कि बेटी की खुशी के लिए पिता किसी से भी लड़ सकता है. वह अपनी बेटी का दुख बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता. बेटिया पिता की जान होती है. यही एक कारण भी है कि जब बात बेटी के शानदार भविष्य की आती है, तो हर दूसरे पिता की एक समान सोच देखने को मिलती है.बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी उन्हीं में से एक हैं.
एक बार शाहरुख खान एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे. इस दौरान ने कई बातों का खुलासा किया. वहीं, शाहरुख ने बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड के लिए कुछ ऐसा कह दिया जिससे उनका प्रोटैक्टिव नेचर साफ झलक रहा था.
करण जौहर आलिया से पूछते हैं कि उनका पहला बॉयफ्रेंड किस उम्र में बना था. इस पर वह कहती हैं कि उनका पहला बॉयफ्रेंड 16 साल की उम्र में बना था. तभी फौरन करण शाहरुख से कहते हैं कि ‘आपकी बेटी 16 साल की है, क्या आप उस इंसान को मार डालेंगे अगर उसने आपकी बेटी को किस किया?’ इस पर शाहरुख खान कहते हैं कि ‘मैं उसके होंठ काट दूंगा.’
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दमदार एक्टिंग और ना ही उनका स्टारडम किसी से छिपा है, यही कारण है कि उनके फैंस के साथ ही इंडस्ट्री की हीरोइंस भी उनकी ओर अट्रैक्ट हो जाती है.
शाहरुख खान बेटी के बॉयफ्रेंड की बात पता चलने पर अच्छा नहीं लगता है क्योंकि वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं. हालांकि, इसके पीछे दो कारण मेन है. पहला तो वह हमेशा ही अपनी बेटी के दिल टूटने की भावना को लेकर असहज महसूस करते हैं .