बॉलीवुड की एक्ट्रेस शमिता शेट्टी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। जहां एक तरफ शमिता का परिवार मुश्किल ने है तो वही शमिता बिग बॉस में आ गई है। शमिता के जीजाजी राज कुंद्रा इस वक्त जेल में है.
और उनकी बहन शिल्पा शेट्टी मुसीबत में, वही शमिता के लिए ये सब छोड़ कर बिग बॉस में आना एक बहुत ही मुश्किल चुनाव था। शमिता ने बिग बॉस में धमाकेदार एंट्री मारी है।
ऐसे किया शमिता शेट्टी ने रिएक्ट
शमिता शेट्टी ने कहा कि “वक्त अच्छा हो या बुरा जब हम सांस लेना नही छोड़ते तो काम करना कैसे छोड़ दे?” शमिता शेट्टी ने ये भी बताया की उनके पास बिग बॉस का ऑफर बहुत पहले आ गया था और उन्होंने उसी वक्त कमिटमेंट कर दी थी। शमिता ने ये भी बताया की “आचनक से इतना कुछ हो गया था तो मैंने बिग बॉस में जाना सही नही समझा
लेकिन एक बार मैने कमिटमेंट कर दी तो मैं खुद की भी नही सुनती।”
इस पर कारण जोहर ने कहां की शमिता हम बुरे वक्त को भूल जाते है और अच्छे वक्त को याद रखते है।
शमिता की ये बिग बॉस में दूसरी बार एंट्री है। इससे पहले शमिता बिग बॉस 3 में नजर आई थी और एक बार फिर शमिता को देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड है।
वही अगर राज कुंद्रा की बात करे तो उन्हें गंदी फिल्में बनाने और ott प्लेटफार्म पर रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस केस पर पुलिस बहुत ही बारीकी से ध्यान दे रही है और हर छोटी बड़ी चीजों का ध्यान रख रही है।
इस मामले में शिल्पा शेट्टी का भी बयान दर्ज हो चुका है। और शमिता शेट्टी भी अपने परिवार के सपोर्ट में है।