लोकप्रिय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची वैसे ही सोशल मीडिया की जनता गम में डूब गई. कई लोगों को तो यकीन तक नहीं हो रहा कि अपनी एक्टिंग के जरिए उनके दिलों में खास जगह बनाने वाला कलाकार अब उनके बीच नहीं रहा.

इस खबर से उनके फैंस का दिल टूट गया है. मुंबई पुलिस अब ये पता लगाने की तैयारी कर रही है कि उनके निधन की वजह क्या है.


फैंस को सिद्धार्थ के निधन की खबर बिल्कुल वैसी ही लग रही है जैसे सुशांत सिंह राजपूत की अचानक खबर आई सिद्धार्थ शुक्ला ने सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए. अस्पताल ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है . आजतक’ की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल में है. बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम वहीं पर किया जाएगा अस्पताल ने पुष्टि की है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई के एक परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की.उन्हें मॉडलिंग का बहुत शौक था. सिद्धार्थ शुल्का को टीवी सीरियल बालिका वुध से पॉपुलैरिटी मिली और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो दिल से दिल तक, बिग बॉस, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल टीवी शोज के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे है। उन्होंने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ भी काम किया था.

सिद्धार्थ शुक्ला अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते थे. शहनाज गिल से उनके अफेयर की चर्चाएं चलती रहती थीं. हाल ही में उन्होंने शहनाज के साथ एक शूट भी किया था. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री शानदार थी. उनकी मौत की खबर मिलने के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है.

उनके फैंस और चाहने वाले अपना दुख जता रहे हैं.वह हाल ही शहनाज गिल के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी नजर आए थे. इस शो की बाद सिद्धार्थ की पॉप्युलैरिटी में गजब का इजाफा हुआ था. वह फैन्स के लिए भी बड़े दिलवाले थे और कई बार उनकी मदद भी कर चुके थे.

सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे और ब‍िग बॉस 13 को जीतने के बाद लगातार सुर्ख‍ियों में बने हुए थे. ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट रहीं सना खान, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर बिलख-बिलखकर रो पड़ीं. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि सिद्धार्थ के साथ ऐसा कुछ हो गया कूपर अस्‍पताल की ओर से जारी एक स्‍टेटमेंट में कहा गया है क‍ि सिद्धार्थ शुक्ला को जब वहां लाया गया तो उनकी सांसें थम चुकी थीं। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.