आप में से कई लोग बाहर बड़ी सिटी में घूमने गए होंगे वहां पर अपने ओला टैक्सी का प्रयोग जरूर किया होगा. जोकि सिटी के अंदर आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाती है. कैब बुकिंग के संदर्भ में ओला का नाम सर्वप्रथम आता है.
ओला कैब राइडिंग वर्तमान समय में भारत की नंबर वन कैब प्रदाता कंपनी बन चुकी है. ओला ने महज 10 से 12 साल में बहुत ही बड़ा मुकाम हासिल किया है. इसके पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.है.ओला कैब की इतनी बड़ी कंपनी खड़ा करने वाला भाविश अग्रवाल न मुंबई में आईआईटी मैं पढ़ने वाला एक स्टूडेंट है.
भाविश एक बार बैंगलोर से बांदीपुर की यात्रा कर रहे थे. मैसूर में अचानक टैक्सी चालक ने टैक्सी रोक दी और यह कहकर और पैसे मांगने लगा कि वह यात्रा का खर्च वहन नहीं कर सकता. लेकिन भाविश ज्यादा भुगतान करने को तैयार नहीं थे. आखिरकार टैक्सी चालक उनको छोड़कर चला गया. उस वक्त भाविश के दिमाग में ये ख्याल आया कि अगर उन्हें इतनी परेशानी हुई तो आम आदमी को कितने परेशानी होती होगी.
भाविश की रुचि बचपन में से ही टेक्नोलॉजी में थी.जिससे उन्हें रेंटल कार सर्विस का आइडिया आया. और अपने दोस्त अंकित भाटिया के साथ एक ओला कंपनी शुरू की. 11 साल के बाद भाविश के निर्णय के बारे में सोचा जाये तो आज ओला भारत की सबसे बड़ी रेंटल कार सर्विस देने वाली कंपनी बन गई है.
वही भाविश जिसका एक टैक्सी ड्राइवर ने अपमान किया था, अब ओला के माध्यम से 15 लाख से अधिक टैक्सी ड्राइवरों को रोजगार दे रहा है. ओला की तरफ से एक नया “इलेक्ट्रिक स्कूटर” लांच होने वाला है. देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते क्रेज को देखते हुए ओला ने घोषणा की थी कि उपभोक्ता इन स्कूटरों को सिर्फ 499 रुपये में बुक कर सकते हैं. ग्राहकों के अच्छे रिस्पोंस के चलते ओला भी खुश था. स्कूटर लॉन्च होने के बाद भी इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.