दोस्तों हम आपको बता दें कि दुनिया एक से बढ़कर एक तरक्की देखने को मिल रही है. दुनिया इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब तो वह चांद पर भी जमीन खरीद रही है. और वहां पर अपना घर बसाने का सपना देख रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही तरक्की बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप विश्वास नहीं करेंगे..

दोस्तों आज हम जिस गांव के बारे में बात कर रहे हैं. उसे सुनकर आपको अजीब लगे लेकिन यह बात बिल्कुल सच है. इस गांव का नाम सुपाई है. और यह गांव अमेरिका के ग्रैंड केनियन के हवासू में स्थित है. यह गांव जमीन से 3 हजार फीट नीचे यानी पाताल लोक में बसा हुआ है. और इस गांव मैं रहने वाले लोगों के तौर तरीके विभिन्न हैं.

दोस्तों यह गांव पर्यटक स्थल के हिसाब से अनोखा है. यहां पर प्रति वर्ष लाखों सैलानी घूमने को आते हैं. जमीन के अंदर इतनी गहराई में होने की वजह से विदेशों से भी यहां पर लोग घूमने को आते हैं. और इस गांव के लोगों का रहन सहन देख लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं.

इस गांव में रहने वाले लोगों की आबादी बहुत कम है फिर भी यहां पर आपको सभी सुविधाएं देखने को मिल जाएगी. इस गांव में बच्चों के लिए स्कूल राशन और जरूरी सामानों के लिए दुकाने और डाकघर व मनोरंजन के लिए कैफे आदि सभी सुविधाएं मौजूद है.

दोस्तों इस गांव में जाने के लिए आपको कोई सड़क नहीं मिलेगी इसलिए यहां पर आने जाने के लिए साधन काफी कम है. यहां पर घूमने जो लोग आते हैं वह हेलीकॉप्टर की मदद गांव में पहुंच पाते हैं. और यहां पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए खच्चर का उपयोग किया जाता है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.