सोनी टीवी के चर्चित शो द कपिल शर्मा शो अपनी वापसी कर रहा है। हाल में इस शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया है। बता दे की कपिल शर्मा की बीवी का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती इस बार शो के प्रोमो में नहीं दिखी।

इसके बाद लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि सुमोना इस बार शो का हिस्सा नहीं है। वही सुमोना ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों के शक पर मुहर लगा दी है।

अब भले ही सुमोना शो का हिस्सा ना हो, मगर एक समय था जब उन्होंने इस शो में कपिल की पत्नी मंजु का किरदार निभाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया था। आज हम आपको इस अभिनेत्री के जिंदगी से जुड़ी कुछ मनोरंजक बातें बताने जा रहे हैं।

कपिल के शो में एक एपिसोड का इतना करती थी चार्ज:

आप भले ही सुनोना शो में नजर नहीं आएंगी मगर एक समय में वे कपिल शर्मा शो के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुमोना इस शो के एक एपिसोड के लिए लगभग 2-3 लाख रूपए लेती थी।

पहले से ही एक दूसरे को जानते थे सुमोना और कपिल:

सुमोना चक्रवर्ती और कपिल शर्मा एक दूसरे को “द कपिल शर्मा शो” के पहले से ही जानते हैं। इन दोनों ने इससे पहले एक शो “कहानी कॉमेडी सर्कस की” में काम किया थ। इन दोनों ने बतौर जोड़ी लोगों को खूब हंसाया था और इस शो को जीते भी थे।

10 साल की उम्र से ही शुरू किया था अपना करियर:

कुछ लोग ही यह बात जानते हैं कि सुमोना ने महज 10 साल की उम्र में ही अपना करियर शुरू किया था।उन्होंने 10 साल की उम्र में ‘मन’ में आमिर खान, मनीषा कोइराला और अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ नजर आई थी।

 

कई ब्यूटी पेजेंट्स का हिस्सा रह चुकी है सुमोना 

बता दें कि सुमोना मिस मुंबई 2005 की प्रतिभागी रह चुकी है। इतना ही नहीं वे स्ट्रिक्स सैवी काऊ गर्ल 2006 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है। इसके अलावा ब्यूटी प्रेजेंट टाइम्स ऑफ इंडिया मिस्टर एंड मिस परफेक्ट 2004 की सुमोना रनर अप रह चुकी हैं।

काजोल के भाई को डेट कर रही है सुमोना

सुमोना चक्रवर्ती पिछले 4 सालों से अभिनेत्री काजोल के कजिन सम्राट मुखर्जी को डेट कर रही है। सम्राट मुखर्जी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.