अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए लोग उतावले रहते हैं। वे काफी संघर्ष और कठिनाई का सामना करके उन्हें देखने और सुनने पहुंच जाते हैं लेकिन कई बार उन्हें काफी निराश होना पड़ता है। अमेरिका से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक मशहूर सिंगर ने हद पार करते हुए अपने फैन के चेहरे पर पेशाब ही कर दिया। इसके बाद बवाल मच गया। जब हंगामा बढ़ गया तो इस महिला सिंगर ने अपना बयान जारी किया है।
दरअसल, यह मामला अमेरिका की मशहूर सिंगर और सॉन्गराइटर सोफिया उरिस्ता से जुड़ा है। हाल ही में कुछ दिन पहले एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ही उन्होंने अपने एक फैन के चेहरे पर पेशाब कर दिया। यह सब तब हुआ जब सोफिया उरिस्ता ने स्टेज पर अपने एक मेल फैन को बुलाया और उसे लिटाकर उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। इस घटिया सी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में जोरदार तरीके से वायरल हो गया। इस वीडियो में सिंगर अपने फैन को स्टेज में बुलाती है उसे नीचे लिटाती है और फिर पैंट खोलकर एक घटिया हरकत कर डालती है। देखने में ये दृश्य काफी बेहुदा लग रहा है तो सोचिए लाइव कंसर्ट में दर्शकों को कितना शर्मिंदा होना पड़ा होगा। यही नहीं किसी इंसान के साथ इस तरह की हरकत करना किसी भी पर्सनॉलिटी को शोभा नहीं देता है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोग भड़क गए और माफी की मांग करने लगे। इसके बाद अंततः सोफिया ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांग ली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था। वे हमेशा स्टेज पर अपनी लिमिट में ही रहती हैं और वे इस तरह की हैरान करने वाली हरकतों के जरिए नहीं बल्कि अपने म्यूजिक कला के जरिए लोगों दिलों में जगह बनाना चाहती हैं।
वहीं सोफिया के माफी मांगने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ लिहाजा सिंगर के बैंड ‘ब्रास अगेंस्ट’ ने भी माफी मांगी है। बैंड ने अपने एक बयान में लिखा कि सोफिया बहुत ज्यादा उत्साहित हो गई थीं, लेकिन वो इस हद तक गुजर जाएंगी ये किसी ने भी नहीं सोचा था। ये सब कुछ अचानक हुआ। बैंड ने लोगों से वादा किय़ा है कि इस तरह की हरकत दोबारा शो में नहीं देखने को मिलेगी। ये पूरी घटना अप्रत्याशित थी। हालांकि माफी मांगने के बाद भी यह मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया।