वैज्ञानिक एक से बढ़कर एक तकनीक खोज कर रहा है. उनमें से ही एक है सरोगेसी जिसकी मदद से बॉलीवुड के सितारे ही नहीं बल्कि आम आदमी भी माता-पिता बनने का सुख प्राप्त कर चुके हैं. विज्ञान इस खोज से कई हस्तियां बच्चों का सुख प्राप्त कर चुकी हैं.
बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो काम और करियर की वजह से शादी नहीं करते हैं.ऐसे में ये सितारे बच्चा पैदा करने की मॉडर्न तकनीक आईवीएफ और सरोगेसी का सहारा लेते हैं. आइए जानते हैं उन सेलेब्स के नाम जो इस तकनीक की मदद से संतान प्राप्ति का सुख प्राप्त कर चुके हैं.
करण जौहर
फिल्म निर्देशक करण जौहर भी इस तकनीक की मदद से बिना शादी किए ही पिता बन चुके है. इस तकनीक के माध्यम से उनके दो जुड़वा बच्चे पैदा हुए हैं. यह खुशखबरी उन्होंने खुद
सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी.
तुषार कपूर
हम आपको बता दें कि बॉलीवुड के अभिनेता तुषार कपूर भी इसी तकनीक के माध्यम से पिता बने हैं. वैसे तो तुषार कपूर शादीशुदा है परंतु वह सरोगेसी के जरिए ही पिता बने हैं.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान वैसे तो पहले से ही 2 बच्चों के पिता थे, उनका 17 साल का बेटे आर्यन और 14 साल की बेटी सुहाना है लेकिन अभी हाल ही मे शाहरुख के सबसे छोटे बेटे अबराम सरोगेसी के जरिए पैदा हुए हैं.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा अभी हाल ही में सरोगेसी के जरिए माता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह खबर सोशल मीडिया पर उनके पति निक जोनस ने दी थी.
आमिर खान
बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले आमिर खान की पहली शादी से दो बच्चे हैं उन्होंने दूसरी शादी किरण राव से की थी. शारीरिक दिक्कतों के चलते दोनों ने अपनी संतान के लिए सरोगेसी का सहारा लिया. इस तरह उनके बेटे आजाद राव का जन्म हुआ.