बॉलीवुड में चमचमाता कैरियर बनाने का सपना यहां आने वाला हर व्यक्ति देखता है। लेकिन सफलता हर किसी के नसीब में नहीं होती। 90 के दशक के कई स्टार्स आज भी बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं जबकि उस दौर के कुछ ऐसे स्टार भी हैं जो अब कही गुम हो चुके हैं।
आज हम बात करेंगे उन स्टार्स के बारे में जिन्हें बॉलीवुड में सफलता प्राप्त नहीं हुई। धमाकेदार एंट्री के बावजूद भी उनका जादू ज्यादा वक्त तक कायम नहीं रहा। अभी वह बॉलीवुड की दुनिया से दूर किसी दूसरे क्षेत्र में कामयाबी के झंडे लहरा रहे हैं।
रजत बेदी
फिल्म ‘कोई मिल गया’ का हैंडसम विलन राज आपको याद है? साल 1998 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले इंडो-कनाडायन एक्टर रजत बेदी ने चोर मचाए शोर, रक्त, अक्सर और पार्टनर समेत करीब 40 फिल्मों में काम किया। लेकिन रजत को ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई। रजत अब कनाडा के वैंकूवर में जा बसे हैं और अपना बिजनेस कर रहे हैं।
राहुल खन्ना
अपने जमाने के कामयाब अभिनेता रहे विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने साल 1999 में दीपा मेहता की फिल्म अर्थ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
बता दे कि इस फिल्म के लिए राहुल को बेस्ट मेल डब्लू का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला था। मगर राहुल के फिल्मी करियर का सफर आगे कामयाबी भरा नहीं रहा। उन्होंने अचानक बॉलीवुड छोड़ दिया। अभी वे एक मॉडल और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के रूप में काम करते हैं।
साहिल खान
फिल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर साहिल खान बीते साल अचानक उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने सलमान पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था।
फिल्म स्टाइल के बाद साहिल खान भी इंडस्ट्री में नहीं दिखे। हालांकि साहिल ने बॉलीवुड के बाहर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। साहिल एक कामयाब फिटनेस इनफ्लुएंसर हैं, जिनकी कई शहरों में जिम फ्रेंचाइजी है।
कुमार गौरव
संजय दत्त की जीजा कुमार गौरव ने भी अचानक बॉलीवुड छोड़ दिया। 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव स्टोरी’ से सुपरहिट डेब्यू करने वाले कुमार गौरव ने 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। मगर वे ज्यादा कामयाब नहीं हुए कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया।
फिल्मी करियर छोड़ने के बाद कुमार गौरव ने मालदीव में कंस्ट्रक्शन का बिजनेस शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अपना ट्रैवल बिजनेस भी शुरू किया। दोनों ही बिजनेस में वे सफल रहे।
संदली सिन्हा
फिल्म ‘तुम बिन’ की एक्ट्रेस संदली सिन्हा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ‘तुम बिन’ से वे रातों-रात स्टार बन गई थी। लेकिन इस फिल्म के बाद वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाई। आज संदली इंडिया के सबसे बड़े बेकरी ब्रांड कंट्री ऑफ ओरिजिन की फाउंडर है। इस फील्ड में वे सफल रही।
मयूरी कांगो
फिल्म ‘पापा कहते हैं’ से डेब्यू करने वाली मयूरी कांगो भी अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर है। फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद मयूरी ने फाइनेंस और मार्केटिंग में एमबीए किया अब मयूरी गुरुग्राम के गूगल ऑफिस में इंडस्ट्री हेड के तौर पर काम कर रही है।
मंदाकिनी
फिल्मी दुनिया से रातों-रात गायब होने वाले कलाकारों में मंदाकिनी का भी नाम शामिल है। ‘राम तेरी गंगा मैली’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली मंदाकिनी अब मुंबई में तिब्बती हर्बल सेंटर चलाती है और योगा भी सिखाती है।