Sanjay Dutt and Madhuri Dixit

बड़े पर्दे पर अक्सर एक हीरो होता है और एक हीरेइन, लाख मुसीबतों के बाद भी दोनों का मिलना लगभग तय ही होता है। इन प्रेम कहानियों को देखकर दर्शक तालियां पीटते नहीं थकते, कई लोग इन कहानियों को देखकर अपनी प्रेम कहानियों के सपने देखने लगते हैं।

कई बार फिल्मों में दिखने वाली ये जोड़ी असल जिंदगी में भी एक दूसरे को दिल दे बैठती हैं। ऐसी ही कहानी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की भी है। दोनों साथ काम करते करते एक दूसरे से प्यार कर बैठे। बात शादी तक पहुंचने ही वाली थी कि अचानक दोनों एक दूसरे से ऐसे जुदा हुए कि कभी पलटकर एक दूसरे की तरफ नहीं देखा।

जानिए ऐसा क्या हुआ था संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच जो इस रिश्ते पर विराम लग गया।

इस रोमांटिक फिल्म से आए करीब

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ ‘साजन’, ‘थानेदार’, ‘कानून अपना अपना’ फिल्म कर चुके थे। 1991 में आई फिल्म ‘साजन’ की शूटिंग के दौरान संजय और माधुरी की नजदीकियां बढ़ी। खलनायक फिल्म के दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। सेट पर भी दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे थे।

B'Day Special : जब पहली बार माधुरी दीक्षित ने किया था संजू बाबा को किस | NewsTrack Hindi 1

संजय थे पहले से शादीशुदा

संजय दत्त पहले से शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी। ये सब जानने के बाद भी माधुरी संजय दत्त को बेहद प्यार करती थीं। जब इस बात का पता माधुरी के परिवार को लगा तो वह इस रिश्ते के बेहद खिलाफ हो गए लेकिन इसके बावजूद वह परिवार से बगावत करने को तैयार हो गई थीं।

1993 बम ब्लास्ट ने लाया दोनों की जिंदगी में तूफान

1993 में मुंबई में बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। इस ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम आया था। संजय दत्त सलाखों के पीछे पहुंच गए थे और इस घटना के बाद खुद ही माधुरी ने संजय से रिश्ता खत्म कर लिया था। कहा जाता है कि जब संजय ने जेल से माधुरी को कॉल किया था तो माधुरी ने अपना फोन पटक दिया था।संजय दत्त ने माधुरी से कई बार संपर्क करने की कोशिश की थी। लेकिन संजय उस वक्त देश में खलनायक बन चुके थे। ऐसे में माधुरी ने संजय से अपने सारे रिश्ते हमेशा के लिए खत्म कर लिए थे। जिसके बाद दोनों ही अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.