बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा आजकल भले ही फिल्मों में ज्यादा नज़र न आती हो पर वह वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के बीच शेयर भी करती रहती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस द्वारा इंस्टा पर अपना एक डांसिंग वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के साथ कमर मटकाती हुई देखी जा सकती हैं। लेकिन वीडियो के अंत में अमृता, मलाइका के साथ कुछ ऐसा कर देती हैं कि वो मुंह के बल जाकर गिर जाती हैं।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसका नाम ‘Bend Over’ है, इस गाने पर लोग अपनी-अपनी तरह से वीडियो बनाकर अपलोड लोगों को लुभाने के लिए कर रहे हैं। मलाइका और अमृता ने भी इस गाने पर रील बना कर अपलोड कीया है और फैंस को अपने सेक्सी मूव्स भी दिखाए है।
वीडियो में दोनों बहनें काफी मस्ती से डांस करते हुए दिखाईं दे रही हैं, लेकिन वीडियो के अंत में अमृता मलाइका को अपने बम से धक्का देती हैं और मलाइका आगे जाकर गिर जाती हैं। एक्ट्रेस का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
अकेली’ रह गई हैं मलाइका…
हाल ही में मलाइका और अरबाज खान के बेटे अरहान खान आगे की पढ़ाई के लिए अब विदेश में रहने चले गए हैं। जिसके बाद से मलाइका थोड़ी अब थोड़ी से अकेली पड़ गई हैं। इस बारे में एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की थी और बताया कि वो इस चीज़ के साथ अबतक पूरी तरह से बिल्कुल भी एडजस्ट नहीं कर पाई थी क्योंकि अरहान अब बिल्कुल भी उनके आसपास नहीं हैं।
मलाइका ने यह भी बताया कि, ‘ उनके लिए ये यकीनन सब कुछ उम्मीद से भी ज्यादा मुश्किल है। मैं अरहान के आसपास न होने आदत डालने कि कोशिश कर रही हूं। लेकिन मुझे बिल्कुल भी नहीं लगता है कि मुझे कभी भी इस चीज़ की आदत पड़ पाएगी’।
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दे मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। खासकर अर्जुन कपूर के साथ ही उनके रिलेशनशिप के चर्चे भी काफी ज्यादा आम हैं।