बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे मौके पर पत्नी दीपिका पादुकोण ने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए एक्टर को विश किया है. इस वीडियो में दोनों ही शहनाज गिल के रैप सॉन्ग ‘साड्डा कुत्ता’ पर डांस और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि दीपिका और रणवीर, दोनों का ही सोशल मीडिया गेम ऑनप्वॉइंट रहा है. इसके साथ ही दीपिका ने रणवीर के लिए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है.

दीपिका ने शेयर किया मजेदार वीडियो


दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह के साथ यशराज मुखाते द्वारा बनाया शहनाज गिल का रैप सॉन्ग ‘साड्डा कुत्ता’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. बता दें कि टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में आईं कंटेस्टेंट शहनाज गिल के एक डायलॉग पर रैप बनाया था, जिसपर दीपिका-रणवीर थिरकते नजर आ रहे हैं. वाीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, “क्योंकि तुम्हारा बर्थडे है, मैं इस बात से संतुष्ट हो जाती हूं कि ट्वड्डा कुत्ता टॉमी और साड्डा कुत्ता, कुत्ता. हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरे सबसे फेवरेट इंसान, रणवीर सिंह.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ’83’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, दीपिका पादुकोण रील लाइफ पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका अदा करेंगी. इसके अलावा रणवीर सिंह के पास और भी कई फिल्में हैं, जिनमें वह नजर आएंगे.

बर्थडे के मौके पर रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म आलिया भट्ट के साथ अनाउंस की है. इस फिल्म का नाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है. इस फिल्म का हिस्सा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन करण जौहर करेंगे. सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह ने इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा है.

देखे पूरा वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.