करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा बहुत ही अच्छी दोस्त हैं ये तो सभी को पता हैं। अक्सर दोनों दोस्त क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुए दिखते हैं। बता दे रविवार को मलाइका, करीना के घर पहुंचीं थी जहां पैपराजी द्वारा उन्हें देखा गया था। मलाइका ने एक व्हाइट कलर की लॉन्ग शर्ट पहनी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक रंग के लॉन्ग बूट्स भी कैरी किए हुए थे। इसके अलावा उनके हाथों में एक बड़ा सा बैग भी था। मलाइका को करीना के घर तक छोड़ने के लिए अर्जुन कपूर भी आय हुए थे।

अर्जुन ने ही मलाइका को किया था घर पर ड्रॉप

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की कैसे अर्जुन मलाइका को ड्रॉप करने आए थे खैर वीडियो वायरल होने के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल जब वह मलाइका के साथ पहुंचे तो वह बैक सीट पर ही बैठे हुए थे। मलाइका को ड्रॉप करने के बाद वह कार से बाहर निकले और फ्रंट सीट पर आकर गए। बस फिर क्या होना था इसी चीज ने उनको ट्रोल कर दिया। वैसे कई यूजर्स ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दे दिया और अर्जुन का खूब सपोर्ट किया।

अर्जुन कपूर को किया ट्रोल

एक यूजर ने लिखा कि ‘वो कार से दोबारा बाहर आया ही क्यों था?’ एक अन्य ने लिखा- ‘अर्जुन बाहर आया ही क्यों?’ एक ने यह तक कह दिया है- ‘ उसने (मलाइका) दूसरी ओर उसे देखा तक नहीं लगता है वजन के साथ दिमाग भी कम हो गया है।‘

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

ट्रोलर्स को मिला करारा जवाब

भले ही कुछ लोग अर्जुन को ट्रोल किए जा रहे हों लेकिन कई दूसरे यूजर्स ने ट्रोलर्स को खूब करारा जवाब दिया है। एक ने ट्रोल करते हुए यह भी कॉमेंट लिखा कि ‘वह निकल कर ही आगे बैठे हैं।‘ तो किसी अन्य ने भी यह बात लिखी कि ‘वह आगे वाली सीट पर ही बैठा हुआ है।‘

सोशल मीडिया पर कबूला था अपना रिलेशनशिप

मलाइका और अर्जुन अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वह पहली बार सार्वजनिक रूप से सबके सामने तब आए थे जब उनको एक फैशन शो में साथ गए थे और जाकर फ्रंट सीट पर बैठे गए थे। 2019 में दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ की काफी ज्यादा तस्वीरें शेयर कीं थी और अपने रिश्ते को भी कबूल किया था।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.