यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाने जा रहे हैं, तो वहां की टर्मिनॉलॉजी भी आपको मालूम होनी चाहिये। अखबारों में शेयर बाजार की खबरों के साथ आपने बुल यानी बैल की तस्‍वीर जरूर देखी होगी। क्‍या आपको पता है वो किस बात का प्रतीक है। यही नहीं बीयर यानी भालू शेयर बाजार में किस बात को दर्शाता है यह भी हम आपको बतायेंगे।


बुल मार्केट

यदि बाजार को लोग बुल मार्केट कह कर पुकारें तो इसका तात्‍पर्य यह है कि निवेशक या ट्रेडरों का अनुमान है कि शेयर के भाव ऊपर चढ़ेंगे और पूरे बाज़ार का सूचकांक ऊपर उठेगा। जब ऐसा होता है तब बुल की तस्‍वीर के साथ सूचकांक की खबरें आती हैं। यानी बुल दिखे तो समझ लीजिये सब अच्‍छा ही अच्‍छा है।

बीयर मार्केट


यदि शेयर के खरीददार नहीं मौजूद हों और बाजार भाव नीचे गिरने की आशंका व्‍यक्‍त की जाये तो उस ट्रेंड को बीयर ट्रेंड कहते हैं। यह इसलिये भी क्‍योंकि भालू हमेशा अपनी गर्दन नीचे झुका कर चलता है। आपके लिये यही सुझाव है कि जब भी किसी कंपनी के शेयर या शेयर बाजार बियर की चाल चल रहा हो, तो निवेश करने से पहले 10 बार सोचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.